धनपुरी क्षेत्र में गली गली बिक रही अवैध शराब
krishna ku dwevedi
शहडोल । जिले के धनपुरी क्षेत्र में गली गली बिक रही अवैध देसी शराब आखिर कब करेगी पुलिस प्रशासन इन पर कार्यवाही धनपुरी क्षेत्र के स्यानीय लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस अवैध शराब के कारोबारियों से कई लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं और धनपुरी का माहौल भी खराब होता जा रहा है थाना धनपुरी कब कार्यवाही करेगी इन अवैध शराब कारोबारियों पर।