अवैध शराब जब्त

(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
शहडोल। पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध शराब सहित आरोपियों को पकड़ा। जिसके तहत अमलाई थाना क्षेत्रांतर्गत रविवार को अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर की सूचना राजू कोल पिता द्वारिका कोल निवासी चीपहाउस के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब मौके पर ज़ब्त की गई। वहीं थाना सिंहपुर में सीता वैगा पति कमलेश निवासी दूधू के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं लालू पिता महेश बैगा निवासी दूधी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब मौके पर ज़ब्त की गई। इसी प्रकार धनपुरी थाना क्षेत्रांतर्गत पृथ्वीराज कोल की पत्नी निवासी धनपुरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ज़ब्त की गई। पुलिस ने चारों आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।