अवैध शराब जब्त

(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल। थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत शनिवार को थाना प्रभारी सीधी ने पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर की सूचना पर सीधी में दबिश देकर विनोद पिता कौशल गुप्ता निवासी सीधी के कब्जे से 33 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 5450 रूपये एवं मोती लाल पिता गंगादीन गुप्ता निवासी सीधी के कब्जे से 17 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 3100 रूपये मौके पर ज़ब्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।