अवैध शराब जप्त
शहडोल। थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत 18 जनवरी को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम
बेलटिकुरी में दबिश देकर आरोपी नारायण गोंड पिता फग्गू गोंड निवासी बेलटिकुरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची
महुआ शराब, थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत सूचना पर पुलिस ने ग्राम वेल्ली में आरोपी रामधनी बैगा पिता भुल्ली बैगा के
कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी
एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।