प्रतिदिन हर वाहन से 1000 की हो रही अवैध वसूली
Shrisitaram patel – 9977922638
प्रतिदिन हर वाहन से 1000 की हो रही अवैध वसूली
परिवहन विभाग का उडनदस्ता के नाम से हाईवे में हर दिन लाखों की वसूूली
विधायक ने परिवहन अधिकारी को फोन से कहा.. क्षेत्र में बंद कराओ अवैध व्यापार
जिले से निकलने वाली नेशनल हाईवे-43 में वाहन का चलना अब और भी मंहगा हो गया है तथा परेशानी की रेखाएं वाहन मालिकों पर दिखाई देने लगी है। बीते चार महीनों से प्रतिदिन सांधा मोड पर म.प्र. शासन की गाडी में एक वर्दीधारी महिला हवलदार, दो आरक्षक और दो अधिकारी के निजी गुर्गे शामिल रहते है, ट्रकों को रोककर उनसे एक हजार की अतिरिक्त राशि ली जाती है, डायरी में वाहन का नंबर नोट कर आगे रवाना कर दिया जाता है।
अनूपपुर। जिला अब अवैध वसूली के कारोबार में आगे बढता जा रहा है, वाहन मालिकों और चालकों को इस वसूली से पैसे के साथ समय का भी नुकसान उठाना पड रहा है। दस्तावेज पूर्ण होने के बाद भी हर महीनें के हिसाब से सभी से एक हजार रूपए लेकर डायरी में उनका डाटा संधारित कर लिया जाता है, चालक को तो यह नही पता कि वह किसलिए पैसे ले रहे है, लेकिन अन्य राज्यों व जिले से आने वाले वाहनो कों यहां से निकलने के लिए कमीशन देकर ही जाना पडता है। प्रतिदिन यह अधिकारी अपने गुर्गो के साथ अवैध वसूली का कारोबार संचालित कर रहे है। बीते दिनो जब राज एक्सप्रेस की टीम हाईवे पहुंची तो हवलदार मैडम तो गाडी से नीचे नही कदम रखी, लेकिन उनके दो गुर्गे वाहन के दस्तावेज रखकर उनसे जबरन एक हजार रूपए दस्तावेज लौटाने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। ग्वालियर का गंडा नाम से अपनी पहचान बना चुका तोमर जैसे ही मीडिया ने कैमरा लगाया तो पहले गाडी चालू किये और फिर भाग गये।
अवैध वसूली की शिकायत पर
फ्लाइंग स्कार्ट प्रभारी की लगातार अवैध वसूली की मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश शासन के पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी से चर्चा कर तत्काल इस तरह की वसूली बंद कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध वसूली कहीं भी नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री तक शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेवजह वाहन चालकों को नेशनल हाईवे के पास रोककर परेशान किया जाता है जो अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में कोई भी बाहरी वाहन आता है तो उसे परेशान किया जाता है। जिससे जिले की छवि देश, प्रदेश में खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि बेवजह किसी भी वाहन को सडक़ों पर नहीं रोका जाए एवं वाहन की चेकिंग की जाती है तो चेकिंग करें लेकिन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को तत्काल इस पर एक्शन लेने के निर्देश दिए।
रहते है निजी गुर्गे
अवैध वसूली को सरलता से व बिना कोई बाधा के वसूलने के लिए फ्लाइंग स्कार्ट की महिला हवलदार कविता और उनके दो गुर्गे रविन्द्र तोमर, राजू, अजय नाम से पहचान बनाने वाला मुख्य गुर्गा गुंडो की भांति सडक पर खडे होकर वसूली करता है, अगर किसी के पास नही है तो गाडी की चाबी छीन ली जाती है और खाना खाने के लिए ढांबो में चले जाते है। वाहन चालक घंटो इंतजार करता रहताा है, लेकिन उनके द्वारा बिना पैसे लिये वाहन को एक इंच भी नही जाने देते है। प्रतिदिन लाखों रूपए की अवैध वसूली शहडोल से लेकर कोतमा तक नेशनल हाईवे में करते हुए दिखाई देते है।
इनका कहना है
हमारे पास सभी दस्तावेज है, फिर भी एक हजार रूपए मांग रहे है, हमे नही पता किस लिए मांग रहे है। पैसे न होने की वजह से यहां पर हम एक घंटे से खडे हुए है और चाबी भी ले लिये है।
अंगद सिंह, वाहन चालक
**************************
विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह से अवैध वसूली नही होने दिया जायेगा, मैं संबंधित अधिकारी को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेने के लिए कहता हूं।
बिसाहूलाल सिंह, विधायक
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर
*****************************
संभाग भर में फ्लाइंग स्कार्ट चालानी कार्यवाही करती है, अगर किसी भी तरह की कमी रहती है तो वाहन पर चालानी कार्यवाही करते है।
सुरेन्द्र गौतम, परिवहन अधिकारी अनूपपुर