नहीं रुक रहा रेत का अवैध कारोबार, सो रहे ज़िम्मेदार…

कोलमी, छुलकारी मुक्तिधाम के मार्ग हुए गड्ढो में तब्दील|
अनूपपुर/शहडोल। जीवनदायिनी कहीं जाने वाली सोन नदी इन दिनों अपने असत्तित्व को खोते नजर आ रही है वही इस पूरे कार्यक्रम में नदियों का सीना छलनी करने म माफिया लगे हुए हैं |नदी से रोजाना रेत का अवैध तरीके से उत्खनन का खेल जोर शोर से लगातार जारी है |अवैध रूप से चल रहे रेत खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए का रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी अच्छा खासा नुकसान पहुंच रहा है| इसके साथ ही सोन नदी का अस्तित्व पर भी खतरा गहराता जा रहा है यह जगह इन दिनों रेत खदान गढ़ बन गया है कि वहां की जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है|
गौरतलब है कि जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी के मध्य छुलकारी मुक्तिधाम सोन नदी संगम के पास आए दिन अवैध खनन किया जा रहा है गांव के ही असामाजिक तत्वों द्वारा बिना रॉयल्टी की ट्रैक्टरों से सोन नदी की रेत निकालने में लगे हुए हैं विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा भी अभी तक सूचना के बाद भी इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है| जिससे अवैध रेत कारोबारी के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं| बता दें इन रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत निकाल कर गांव एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में 3 हजार से 25 सौ प्रति ट्राली के हिसाब से बेच रहे हैं|
सूचना के बाद भी विभागीय अधिकारियों नहीं ली सुध
बता दें ग्रामीणों द्वारा कई बार संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को रेत के अवैध उत्खनन के संबंध में अवगत कराया गया परंतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है वही राजस्व खनिज विभाग की टीम यहां पर कभी निरीक्षण करने नहीं आई और ना ही सोन नदी मुक्तिधाम संगम के पास कोलमी मैं कोई ठेका है फिर भी स्थानीय दबंगों द्वारा रेत की अवैध कारोबारी में सक्रिय हैं|
प्रशासन भले ही रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन पर कार्यवाही के दावे करते रहे लेकिन हकीकत यह है अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी मुक्तिधाम के पास रेत का अवैध उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इन जगह से रेत भरकर परिवहन का काम रात्रि में सुबह 6:00 बजे तक कई ट्रैक्टर व डग्गी से रेत का अवैध परिवहन करते देखे जा सकते हैं पसला बिजोरी रक्शा धनगांव पाली एवं फ़ुनगा चौकी के विभिन्न क्षेत्रों में इस जगह से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किए जाते हैं बताया तो यह भी जा रहा है की रेत माफिया कि कारोबार फ़ुनगा चौकी के संरक्षण मैं रेत का अवैध उत्खनन कर क्षेत्रों में ट्रैक्टरों से परिवहन किए जा रहे हैं।
संकट में मुक्तिधाम की अस्तित्व
रेत उत्खनन कर रहे दबंग ने मुक्तिधाम के सामने लगभग 10 फीट गड्ढा जेसीबी से खुदवा कर रेत परिवहन करने का मार्ग बनवाया गया है| जिस वजह से ग्रामीणों को शव ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है जिस पर कोई भी प्रशासकीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच भी सुध नहीं ले रहे हैं मुक्तिधाम कि सड़क खुद जाने से मुक्तिधाम जाने का मार्ग पूरी तरह से बंद है जिससे मुक्तिधाम की दशा बहुत खराब हो चुकी है और हर रात में 5 से 10 ट्रैक्टर प्रति रात को रेत भरने आते हैं जिन पर ग्राम वासियों ने पंचायत प्रधान का ध्यान इस और अपेक्षित का अवैध रेत उत्खनन पर पाबंदी लगाए जाने की गुहार लगाया गया इस संबंध में खनिज विभाग अधिकारी राहुल शांडिल का कहना है उक्त जगह पर रेत खदान का स्वीकृति नहीं हुई है रेत कारोबारी के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाएगी |