वनकर्मी करा रहा रेत का अवैध उत्खनन

शहड़ोल । जिले के बुढ़ार वन परिक्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद वन कर्मी की देखरेख में वन क्षेत्र से बड़ी मात्रा में बेखौफ अवैध रेत उत्खनन के साथ परिवहन कराया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छिरहटी में आज दोपहर वन क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन कर लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक-MP54A8127 मे लोड कर वन परिक्षेत्र से बाहर किया जा रहा था।अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत लोगों के द्वारा वनकर्मी से किया गया बाद इसके ना चाहते हुए भी वनकर्मी के द्वारा ट्रैक्टर पकड़ा गया। ट्रैक्टर चालक एवं वन कर्मी के मध्य हुए गुपचुप लेनदेन के समझौते के बाद ट्रैक्टर को वहां से जाने दिया। इस पूरी घटना में वन कर्मी अजय गुप्ता की भूमिका संदिग्ध है। लोगो की माने तो वन कर्मी अजय गुप्ता के द्वारा पूर्व में भी पैसे लेकर वन भूमि से अवैध रेत उत्खनन की मौन सहमति दी जाती रही है। वन परिक्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में ही जाने वाली शिकायतों के बावजूद उच्च अधिकारियों के द्वार अजय गुप्ता के ऊपर कोई कार्यवाही ना करना एव उसको मिलनेे वाला अभय दान समझ से परे है।
