ब्राह्मण समाज की मांग को इमरती देवी ने किया पूरा
डबरा। ब्राह्मण समाज के द्वारा मंत्री इमरती देवी से शहर के सिंधिया चौराहे पर भगवान परशुराम जी का फरसा लगाने की मांग की पिछले दिनों की गई थी, जिसको लेकर मंत्री इमरती देवी ने फरसा लगाने का वादा समाज के लोगों से किया था, जो वादा उन्होंने किया वो पूरा भी कर दिया है, इमरती देवी ने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के साथ फरसा लगाने के लिए भूमिपूजन कर दिया है, जिसके बाद ब्राह्मण समाज ने इमरती देवी का धन्यवाद भी अदा किया।