फोरम के आक्रोश रैली का असर, वर्षों से लंबित प्राचार्य पदोन्नति के लिए डीपीसी शुरू – आलोक शुक्ला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव आलोक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बयान दिया है कि प्राचार्य पदोन्नति की बाट जोह रहे हजारों की संख्या में व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं साथ ही कुछ हमारे एलबी संवर्ग के व्याख्याताओं को अब जल्द ही प्राचार्य पद पर पदोन्नति का आदेश जारी होने वाला है जिसके लिए डीपीसी भी शुरू हो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण 17 दिसंबर को नवा रायपुर में शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला, व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा एवं प्रधान पाठक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र गिलहरे ने एक मंच पर आकर प्राचार्य पदोन्नति फ़ोरम का गठन कर एक स्वर में प्राचार्य पद पर शीघ्र पदोन्नति देने की मांग शासन के मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन देकर हजारों की संख्या में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय पहुँचकर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए इंद्रावती भवन से लेकर महानदी भवन (मंत्रालय) तक रैली निकाल कर शासन के खिलाफ अपना आक्रोश प्रदर्शित किए थे।
और इसी आक्रोश रैली का ही असर है कि अब प्राचार्य पदोन्नति के लिये डीपीसी शुरू कर दी गई है और अब जल्द ही प्रदेश भर के हाई एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के 2900 प्राचार्य के रिक्त पदों पर प्रमोशन होने वाला है।
आगे श्री शुक्ला ने कहा कि निश्चित ही प्राचार्य पदोन्नति फोरम की इस मुहिम ने कई सालों से अपने पदोन्नति की बाट जोह रहे हजारों व्याख्याताओं, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं एलबी संवर्ग के व्याख्याताओं को लाभ मिलने वाला है और अब सीघ्र ही उन्हें प्राचार्य के पद पर पदोन्नति भी मिल पाएगी।