कोतमा में पाण्डे जी खुलेआम करवा रहे पैकारी!
(Anil Tiwari+7000362359)
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से अवैध शराब के ठीहों पर शराब की पैकारी ठेकेदार के संरक्षण में की जा रही है। दुकान से बाइक पर सवार होकर ठेकेदार के व्यक्ति और कोतमा का लल्लू द्वारा झोले में शराब भरकर पैकारी की जा रही है। पैकारी को आबकारी विभाग और कोतमा थाने के कुछ वर्दीधारियों का संरक्षण प्राप्त है, जो कि थाने में पदस्थ जिम्मेदार की आंखों में धूल झोंकते हुए कोतमा क्षेत्र में अराजकता व गैर कानूनी अपराध को शरण दे रहे हैं।
ठेकेदार के कारिंदे पाण्डेय जी द्वारा शराब दुकान से चरपहिया और दुपहिया वाहनों में शराब की पेटियों की सप्लाई जोरो की जा रही है। कोतमा के ठेकेदार के संरक्षण में चार पहिया वाहन में पुलिस के कुछ नुमाइंदों के बल पर शराब दुकान ठेकेदार के आदमियों के साथ मिलकर पैकारी करते हैं। कोतमा तथा आसपास के गांव में चार पहिया वाहन के माध्यम से अवैध रूप से शराब के पैकरी की जाती है। शराब पैकारी में ठेकेदार का कारिंदा पाण्डेय जी द्वारा कोतमा के लल्लू से पूरे थाना क्षेत्र में पैकारी करवाई जा रही है।
ठेकेदार के आदमी करते हैं पैकारी
कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब ठेकेदार के आदमी द्वारा चार पहिया व दुपहिया वाहन के माध्यम से होटल ढाबा और आस-पास के गांव में शराब की अवैध रूप से पैकारी करवाई जाती है। शराब ठेकेदार के आदमियों द्वारा चार पहिया वाहन में पुलिस के नुमाइंदों को बैठा कर उनके साथ अवैध पैकारी को अंजाम दिया जाता है। बड़ी मात्रा में दुकान से शराब निकालकर कोतमा में स्थित होटल और ढाबों में बड़े पैमानों में शराब की तस्करी की जाती है, जिसे होटलों और गांव में अवैध रूप से बेचा जाता है। साथ ही युवाओं के लिए ठेकेदार के आदमियों द्वारा घर पहुंच सुविधा भी शराब लिए उपलब्ध कराई जाती है। फोन पर शराब का ऑर्डर देकर घर या अन्य जगह आसानी से शराब डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध करा दी जाती है।
नाबालिकों को मिल रही शराब
नगर के वार्डों में बिक रही अवैध शराब तक नाबालिकों के हाथ आसानी से पहुंच रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी के साथ-साथ नाबालिक भी नशे का धीरे-धीरे आदि बनता जा रहा है। कोतमा के वार्ड नंबर 10 में बीते माहों में की गई कार्यवाही से पूर्व नाबालिक बच्चे के हाथ में शराब की बोतले देखी गई थी। जिससे यह तो स्पष्ट है कि शराब की अवैध सरकारी व बिक्री के कारण बड़ी आसानी से युवाओं और नाबालिकों को शराब उपलब्ध हो जा रही है, जिससे कोतमा का भविष्य अंधकार में दिखता नजर आ रहा है।