IUMS के विरोध में अभाविप ने राज्यपाल के नाम कुलपति को ज्ञापन सौंपा

0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल के कार्यकर्ताओं ने IUMS के विरोध आज पंडित एस. एन. शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दिया।

शहडोल। मध्यप्रदेश में सभी 21 शासकीय विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली को डिजिटल मोड ऑटोमेशन में लाने के उद्देश्य से एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली लागू की जा रही है। इस प्रणाली के माध्यम से प्रदेश के 24 लाख विदयार्थियों का अकादमिक डाटा,विश्वविदयालय के समस्त कर्मचारी और प्राध्यापकों का रिकार्ड एक ही प्लेटफार्म पर एकत्रित होगा। साथ ही विश्वविद्यालयों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधिया परीक्षा नियत्रण सिस्टम और अकाउंट भी इसके दायरे में आ जाएगा।
लेकिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति व मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के अनुसार सभी विश्वविद्यालय अकादमिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से के स्वतंत्र इकाई के रूप में कार्य कर सकते हैं। और IUMS की प्रणाली इसके पूर्णतः विपरीत है। सभी विश्वविद्यालयों का नियंत्रण किसी एक विश्वविद्यालयों के पास रहेगा तो एकाधिकार की समस्या रहेगी।

अतः नगरमंत्री सौरभ द्विवेदी ने IUMS से छात्रों को होने वाली समस्याओं को बताते हुए कुलपति जी को बताया कि —

1 सभी विश्वविद्यालयों की व्यवस्था को केन्दित करना, सूचनाओं को एक ही जगह एकत्रित करना अव्यवहारिक और अनावश्यक कदम है इसमें डेटा हैकिंग से संबंधित कई बड़े खतरे हैं।

2. सभी विश्वविद्यालयों का नियंत्रण किसी एक विश्वविद्यालय के पास रहेगा तो एकाधिकार की समस्या रहेगी साथ ही आरजीपीवी विश्वविद्यालय स्वयं की संस्था का संचालन नहीं कर पा रही है तो सभी 21 विश्वविद्यालयों के संचालन कर पाना कैसे संभव होगा।

3. सभी 21 विश्वविद्यालयों के छात्रों व प्रधापकों के एकाउंट की जानकारी ऐसे केंद्रित करने से धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाएगी।

4. मध्यप्रदेश में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह इंटरनेट की सुविधा नहीं है, साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के पास इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है। इस प्रकार से फिर IUMS की ऑनलाइन प्रणाली से सभी छात्र कैसे जुड़ पाएंगे।

5. साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों की न तो सहमति थी न ही विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद से परिचर्चा की गई, फिर इस प्रकार किसी तानाशाही प्रणाली को लागू करना बिल्कुल भी उचित नहीं है।

ज्ञापन में नगरमंत्री सौरभ द्विवेदी,अरुणेन्द्र पाण्डेय,डॉक्टर सिंह, गोविन्द सिंह,विपिन पटेल, सुजीत खटीक, शिवम वर्मा,ऋषि गुप्ता,उत्कर्ष द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता, राम त्रिपाठी,रोहित मिश्रा, आकाश कुशवाहा,उमेश साहू,अभिजीत श्रीवास्तव,अजय चौरसिया,सनी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed