नगर की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा घिनौची पुल के पास जे.सी.बी मशीन के माध्यम से नदी में जमा सिल्ट को निकालकर पानी के बहाव को अनवरत रूप से कटाएघाट बैराज तक लानें के किए जा रहे प्रयास !

0

नगर की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा घिनौची पुल के पास जे.सी.बी मशीन के माध्यम से नदी में जमा सिल्ट को निकालकर पानी के बहाव को अनवरत रूप से कटाएघाट बैराज तक लानें के किए जा रहे प्रयास !

कटाएघाट मेे दो एवं गाटरघाट में एक पोकलीन मशीन कर रही सफाई का कार्य, निगमायुक्त ने घाट सफाई कार्य का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश।


कटनी – कटनी नदी की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नदी के सिल्ट एवं अन्य अपशिष्ट की सफाई हेतु जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा कटनी नदी के कटायेघाट स्थित एनीकट के पास एवं गाटर घाट नदी स्थल की सफाई हेतु तीन पोकलीन मशीन माईनिंग विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। दो पोकलीन मशीन के माध्यम से कटाएघाट में तथा एक पोकलीन मशीन के माध्यम से गाटरघाट में जमा सिल्ट एवं अपशिष्ट आदि की सफाई की जाकर वाहनों के माध्यम से शिल्ट के उठाव का कार्य युद्धस्तर से कराया जा रहा है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा कटाएघाट एवं गाटरघाट पहुंचकर पोकलीन मशीन के माध्यम से किये जा रहे घाट सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। गाटरघाट निरीक्षण के दौरान मशीनों के माध्यम से नदी में जमा सिल्ट की सफाई गुणवत्तापूर्ण तरीके से सरलता से हो सके इस हेतु गाटरघाट रेल्वे पुल के नीचे बने सीमेंट के प्लेटफार्म एवं नदी में लगी चोई की सफाई का कार्य निगम के स्वच्छता कर्मचारियों के माध्यम से करानें के निर्देश प्रदान किये जाकर नदी में जमा चोई की सफाई का कार्य कराया गया। प्रभारी कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विभाग शैलेष जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में तीन पोकलीन मशीन के माध्यम से नदियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। इसके साथ ही नगर की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा घिनौची पुल के पास भी जे.सी.बी मशीन के माध्यम से नदी में जमा सिल्ट को निकालकर पानी के बहाव को अनवरत रूप से कटाएघाट बैराज तक लानें के प्रयास कये जा रहे है। जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में पोकलीन मशीनों के माध्यम से कराये जा रहे नदी के घाटों की सफाई कार्य के तहत गाटरघाट की सिल्ट की सफाई उपरान्त नगर के अन्य घाटों मसुरहा घाट, मोहन घाट सहित अन्य घाटों की सफाई का कार्य कराया जावेगा।

निगमायुक्त ने किया फिल्टर हाउस का निरीक्षण

निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा जलप्रदाय कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, मृदुल श्रीवास्तव की उपस्थिति में कटायेघाट स्थित फिल्टर हाउस का निरीक्षण किया जाकर फिल्टर हाउस के माध्यम से नगर में की जानें वाली पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया से अवगत होते हुए पेयजल सप्लाई को सुचारू बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed