विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे जिला जीपीएम को निजात दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया।

0

जीपीएम :- दिनाँक/ 01/07/2025

खाद बीज की कमी ,अघोषित बिजली कटौती,ज़िला अस्पताल बदहाल,रेत की अवैध वसूली,पेंड्रा बाय पास निर्माण ,पीडीएस की दुर्दशा,राजस्व विभाग वसूली का अड्डा,सहित युक्ति युक्तकरण के मुद्दे पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट घेराव किया गया तथा सौपा ज्ञापन

 

हर मुद्दे पर विफ़ल है विष्णु देव सरकार सुशासन मात्र दिखावे बेनर पोस्टरों में ,धरातल पर जनता बेहाल– उत्तम वासुदेव

आने वाले दिनों में हालात नही सुधरे तो होगा और भी उग्र आंदोलन-उत्तम वासुदेव

जीपीएम कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में सेमरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन किया जिस वे किसानों के लिए खाद-बीज की मांग कर रहे हैं,साथ जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था, पेण्ड्रा बाइपास सड़क निर्माण, अघोषित बिजली कटौती, रेत की अवैध वसूली,शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण,10450विद्यालयों को बंद किये जाने,नई 67 शराब दुकान खोले जाने सहित छत्तीसगढ़ में व्याप्त समस्याओं को विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के नाम ज्ञापन सौंपा गया।खाद्य बीज उपलब्ध नहीं होने से पिछड़ रही खेती कांग्रेस

खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर भड़के जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने धरना प्रदर्शन में हुये लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सहकारी समितियों में समय पर खाद नहीं मिल रही है, जिससे किसान मजबूरी में निजी दुकानों से कई गुना ज्यादा दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खाद की आपूर्ति में नाकाम रही है, जिससे किसानों की लागत बढ़ रही है और वे आर्थिक रूप से टूट रहे हैं।

जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि, भाजपा सरकार की बेरुखी के कारण पूरे प्रदेश में खाद्य बीज समितियों में उपलब्ध नहीं है। सरकार की लापरवाही के कारण किसान डीएपी खाद, एन पी खाद की कमी से जूझ रहे हैं। इससे किसानों को धान और मक्के की पैदावार में 25-30 प्रतिशत का नुकसान होगा। केंद्र और राज्य सरकार के कृषि मंत्री विदेशी मुद्रा बचाने के उद्देश्य से इन खादों का आयात नहीं कर रहे हैं।पूर्व विधायक के के ध्रुव ने कहा जिला अस्पताल में आये दिन अव्यस्था देखी जाती है समय पर मरीजों को इलाज नही मिल पाता जिला अस्पताल सिर्फ रिफर सेंटर बन कर रह गया। नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा की विद्युत कटौती की कोई समय सीमा ही नही है जब देखो तब शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक अघोषित बिजली कटौती होती है जिससे किसान के साथ ही आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,

उत्तम वासुदेव ने पेण्ड्रा बाईपास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पेण्ड्रा से बड़ी बड़ी मालवाहक गाड़ियों का आवागमन होता है बाईपास न होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गया है जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण होना चाहिए, संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता ने कहा शिक्षकों का युक्ति युक्तकरण कर दिया गया है जिस वजह से लगभग 10000स्कूल बंद कर दिये गए हैं जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं सहित पालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जहां छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार एक तरफ स्कूलों को युक्तिकरण के नाम पर बन्द कर रही वहीँ दूसरी ओर 67 नई शराब दुकानों को खोला जा रहा है इससे भाजपा की विष्णु देव सरकार की नियत साफ जाहिर होती है आप छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को शिक्षा से दूर ले चाहते हो और शराब दुकान खोलकर शराबी बनाने का काम करना कहते हो कांग्रेस पार्टी के होते हुए ये हम कभी होने नही देंगे।

जिलाध्यक्ष ने कहा हर मुद्दे पर विफ़ल है विष्णु देव सरकार सुशासन मात्र दिखावे का बेनर पोस्टरों में धरातल पर जनता बेहाल है छत्तीसगढ़ सरकार का कंट्रोल किसी और के हाथ में है।आज जिन समस्याओं को लेकर हम लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है इन सभी मुद्दों पर यदि जल्द से जल्द विचार नही होता है तो आने वाले समय में इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी।

आज आंदोलन में पुलिस और कांग्रेसियों के साथ ज़ोरदार संघर्ष हुआ,जिसने कुछ यूंकाइओ को चोटे भी आई हैं,पब्लिश की बारिकेडिंग को तोड़कर कांग्रेसी आगे बढ़े,ज़िला प्रशासन की ओर से एसडीएम ऋचा चंद्राकर ने ज्ञापन लिया,जिसमे समस्त बिंदु पर कलेक्टर से बात कर समस्या हाल कराने का आश्वाशन दिया गया!!

उक्त कलेक्ट्रेट घेराव में बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठा हुए,जिस्म मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव,पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव,मनोज गुप्ता,नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान,बूँद कुँवर मॉस्को,प्रशांत श्रीवास,अजीत श्याम,पवन केशरवानी,सादिक़ ख़ान,अशोक शर्मा,शंकर पटेल,अमोल पाठक,गुलाब राज,ओमप्रकाश बँका,रमेश साहू,मदन सोनी,रवि राय,अमन शर्मा,अनुज ताम्रकार,विक्की वासुदेव,राजमोहन,राकेश मसीह,बेचू अहिरेष,अर्चना पोरते,नीलेश साहू,श्रीनु राव,आमिर अली,तेज राजपूत,गजमाती भानु,मालती वाकरे,शुभम् पेंद्रों,रामरत्न पेंद्रों,राहुल नागेश ,रईस ख़ान,राजेंद्र ताम्रकार,भरत यादव,वीरेंद्र बघेल,दया वाकरे,रिंकू शर्मा,मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी घेराव में शामिल हुए!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed