अनूपपुर। शहर से अमरकंटक जाने वाले मार्ग पर ग्राम सकरा में कारोबारी रईस खान ने अपने बंद पड़े क्रेशर में क्षेत्रवासियों को वॉटर पार्क के नाम पर सौगात देने की पहल की, लेकिन रूपये कमाने की चाहत ने शनिवार को युवक की जान ले ली। 17 साल के नाबालिग युवक की मौत हो गई। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन वॉटर पार्क को सील कर दिया गया है, घटना दोपहर 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है, मृतक शुभम प्रजापति पिता शिव प्रसाद प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 4 बुढ़ार के मौत के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अनूपपुर जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहां शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
निर्माणाधीन वॉटर पार्क को किया चालू
सर रिसोर्ट्स एण्ड फन क्लब के नाम पर अनूपपुर के रईस खान ने वॉटर पार्क का निर्माण बीते माहों में शुरू किया, लेकिन रूपयों के फेर में रईस खान ने अधूरे वॉटर पार्क को ही चालू कर दिया था, बीते 15 से 20 दिनों से यहां सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां एवं बच्चे बिना किसी सुरक्षा उपकरणों और अधूरे वॉटर पार्क में 150 रूपये की टिकट कटवाकर दो घंटे के लिए नहाने पहुंच रहे थे, इस पूरे मामले में संचालक रईस खान और उसके बड़े भाई एस.एम. खान जो यहां के मालिक हैं, चंद रूपयों की लालच में नाबालिग की जान ले बैठे।
(इस खबर पर लगातार बने रहिए..हमारे साथ नये अपडेट्स के लिए )