दो बड़े नालों को पाटकर अवैध प्लाटिंग के मामले मे महापौर ने अधिकारियों को दिए ठोस कार्यवाही करनें के निर्देश

0

दो बड़े नालों को पाटकर अवैध प्लाटिंग के मामले मे
महापौर ने अधिकारियों को दिए ठोस कार्यवाही करनें के निर्देश
कटनी।। महापौर एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे के द्वारा अपने दल बल के साथ माधवनगर पहुंचकर निर्मित अवैध कालोनी में दो बड़े नालों को पाटकर तथा उनका रास्ता डायवर्ट कर नियम विरुद्ध तरीके से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का मौका निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त निलेश दुबे को स्थानीय नागरिकों एवं निगम के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि स्थल पर कई दिनों से अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है। स्थल पर दो पुराने नालों को पाटकर उनके ऊपर निर्माण करने तथा नाले की दिशा परिवर्तित करने के कारण पानी का बहाव रुक जाने से बारिश के दौरान बस्ती में जलभराव की समस्या उत्पन्न होंगी। जिस पर महापौर एवं निगमायुक्त ने स्थानीय नागरिकों के साथ पूरी अवैध कालोनी में कराए गए निर्माण कार्यों का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिशा परिवर्तित नाले से पानी की निकासी बाधित पाए जाने पर निगमायुक्त श्री दुबे ने अवैध कालोनी स्थल के खसरे, भू स्वामी एवं मद आदि की जांच कर दोषियों पर विधि संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वर्षा काल के दौरान स्थल पर पानी भराव की समस्या न हो इस हेतु अभी से लेआउट के आधार पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए ।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में एमईएस कॉलोनी के पीछे दो मुख्य बड़े नालों को पाटकर अवैध कॉलोनी निर्माण किए जाने की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेकर महापौर द्वारा स्थल का मौका निरीक्षण किया गया था। तथा सुगमता से पानी निकासी हेतु नालों को पूर्वानुसार स्थिति में लाने तथा अवैध कालोनी निर्माण करने वाले संबंधित दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए थे। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान स्थल पर सेवन इलेवन से आनें वाले मुख्य नाले जो पाट दिया गया था, से सुगम पानी की निकासी हेतु निगम प्रशासन द्वारा खुदाई करने का कार्य भी प्रारंभ पाया गया।

दोषियों पर होगी कार्यवाही,ले आउट तैयार कर करे पानी निकासी की समुचित व्यवस्था- आयुक्त

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्याम पंजवानी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा द्वारा महापौर एवं निगमायुक्त से नाली की दिशा परिवर्तित होने से वर्षा के दौरान समदडिया कॉलोनी एवं एम.ई.एस कॉलोनी में पांच – पांच फुट पानी भरनें की संभावना व्यक्त की गई। जिसपर आयुक्त नीलेश दुबे द्वारा भूमि का खसरा नंबर के आधार पर भूस्वामी एवं मद आदि की जानकारी प्राप्त कर अवैध कालोनाईजर पर विधि संगत कार्यवाही करनें की बात कही है। तथा बरसात के मौसम में पानी भराव की समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु अभी से ले-आउट तैयार कर सुगमता से पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश क्षेत्रीय उपयंत्री को दिए । इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित निगम के अन्य अधिकारियों की भी मौजूदगी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed