विभागीय जांच के प्रकरणों में जिला पंचायत सीईओ गेमावत ने दो ग्राम पंचायत सचिवों पर की कार्यवाही,एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

विभागीय जांच के प्रकरणों में जिला पंचायत सीईओ गेमावत ने दो ग्राम पंचायत सचिवों पर की कार्यवाही,एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश
कटनी।। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत जिर्री और बरहटा के तत्कालीन सचिवों संदीप अग्रहरि और लखन शुक्ला की आगामी एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के साथ विभागीय जांच के प्रकरण प्रकरण समाप्त किए है। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अपचारी लोक सेवकों द्वारा प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता नहीं पाई गई बल्कि कार्यों के निष्पादन में प्रक्रियात्मक त्रुटि और पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही की जाना पाया गया। फलस्वरूप जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 5 (दो) में वर्णित प्रावधानों के तहत ग्राम पंचायतों के सचिवों पर आगामी एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की।