जिले में गरिमापूर्ण और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, 72वां गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
जिले में गरिमापूर्ण और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, 72वां गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
कटनी – कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के बीच आज गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ पूरे जिले में अपार उत्साह, उमंग और उल्लास के बीच मनाई गई। देश एंव प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले मे भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा, हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ परंपरागत समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय, अर्द्धशासकीय, कार्यालयों तथा संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय कटनी पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के संदेश का वाचन किया। फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय मुख्य समारोह में विधायक संदीप जायसवाल, जिला पंचायत प्रधान ममता पटैल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा भी मौजूद रहे। समारोह में वार्डस्ले स्कूल के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इसके साथ ही परेड में सबसे आगे परेड कमांडर के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की टुकडी थी। उसके बाद क्रमशः जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला और होमगार्ड के जवान कदमताल करते हुये आगे बढ़ रहे थे। जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मिश्रा ने कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की परिजन श्रीमती काशी बाई सोनी जिला प्रशासन की ओर से शॉल एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। जिलास्तरीय समारोह में विभिन्न सुरक्षा बलों ने परेड में हिस्सा लिया। जिसमें मार्चपास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी। मार्चपास्ट करने वाली टुकडि़यों में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल महिला एवं द्वितीय स्थान पर होम गार्ड कटनी की रही।गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय गतिविधियों, योजनाओं की जानकारी समाहित करते हुये झाकियों का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 11 विभागों द्वारा झांकियां निकाली गईं। जिसमें महिला बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, डब्ल्यूआरडी, पुलिस विभाग, खेल एवं कल्याण विभाग और जिला पंचायत की झांकियां शामिल रहीं।पहली बार जिले में झांकियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे विभागों को रनिंग ट्रॉफी वितरित की गई। झांकियों में प्रथम स्थान जिला पंचायत कटनी, द्वितीय स्थान पुलिस विभाग और तृतीय स्थान पीएचई विभाग की झांकी को मिला। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, खिलाडियों, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों, समाजसेवियों, संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।