एरिया सुरक्षा विभाग एवं एस आई एस एफ की संयुक्त कार्यवाही में 19 साइकिल और एक मेटाडोर कोयला किया गया जप्त @ 6 आरोपी भी पकड़ाए

0

संगमा साइडिंग एवं अमलाई ओसीएम में की गई कार्यवाही

 (संतोष शर्मा एवं चंद्रेश मिश्रा )

धनपुरी । विगत कुछ दिनों से सोहागपुर एरिया की कोयला खदानों में कोयला चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी और इस कारण से प्रबंधन को नुकसान उठाना पड़ रहा था लेकिन जब कोयला चोरी को लेकर दैनिक समय ने समाचार प्रकाशित किया तो आज इस पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिली एरिया महाप्रबंधक ने भी कोयला चोरी पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज एरिया सुरक्षा विभाग एवं एस आई एस एफ के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ 19 साइकिल जप्त की गई बल्कि एक मेटाडोर कोयला भी जप्त किया गया है जिसे अमलाई ओसियम कॉल स्टाफ में रखा गया है।

संगमा सायडिंग एवं अमलाई ओसीएम में हुई कार्यवाही-

एसईसीएल सोहागपुर एरिया के संगत साइडिंग में लंबे समय से कोयला चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी लेकिन कार्यवाही ना होने से हौसले बुलंद थे आज संयुक्त टीम ने दोपहर 2:00 बजे संगमा साइडिंग में छापा मारा जहां पर बड़ी संख्या में कोयला चोर कोयला चोरी कर साइकिल से ले जा रहे थे घेराबंदी कर सभी साइकिल को जप्त किया गया कुछ साइकल छोड़कर भाग खड़े हैं तो मौके पर कुछ को पकड़ने में संयुक्त टीम सफल रही यहां पर कार्यवाही करने के बाद टीम अमलाई ओसीएम पहुंची जहां पर भी कोयला चोरी कर लोग जा रहे थे जिन्हें भी पकड़ने में सफलता मिली यहां पर संयुक्त टीम ने करीब 19 साइकिल जप्त की साथ ही एक मेटाडोर कोयला भी बरामद किया।

लंबे समय से हो रही थी कोयला चोरी-
सोहागपुर एरिया के कोयला खदानों में लंबे समय से कोयला चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और इस ओर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही थी यही कारण था कि कोयला चोरों के हौसले बुलंद थे और जब कोयला चोरी को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया तो आज फिर इस पर कार्यवाही देखने को मिली जिस वजह से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है वही कोयला चोरी ना हो इसे लेकर भी नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है।

मौके पर पहुंची टीम तो भागते नजर आए कोयला चोर-
दोपहर 3:00 बजे अचानक एरिया सुरक्षा विभाग एवं एस आई एस एफ की टीम सलमा साइडिंग एवं अमलाई ओसियम में कोयला चोरी के खिलाफ कारवाही करने पहुंची तो मौके पर मौजूद कोयला चोर भागते नजर आए कुछ तो मौका पाकर भागने में सफल हो गए तो कुछ टीम की पकड़ में आ गए इनके पास भारी मात्रा में बोरियों में भरा कोयला था जिसे जप्त कर लिया गया और फिर इसे वाहन के माध्यम से अमलाई ओसीएम के कॉल स्टाक भेज कर रखवा दिया गया आज की कार्यवाही में एक बात तो साफ थी कि कोयला चोरी पर अब सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

चोरी का कोयला पहुंचता था ईट भट्टों में-
वर्तमान समय में धनपुरी सहित कोयलांचल क्षेत्र में बड़ी संख्या में ईट भट्टे संचालित हैं जहां पर ईट पकाने के लिए कोयले की आवश्यकता होती है और यह कोयला यहीं से होकर ईंट भट्टों तक में पहुंचता है लंबे समय से अवैध ईंट भट्टों में चोरी के कोयले से ईट पकाने का काम किया जा रहा है लेकिन यहां पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है अगर यहां पर छापा मारा जाए तो कई टन कोयला बरामद हो सकता है देखना है अवैध ईट भट्टों पर प्रशासन की कार्यवाही कब होती है?

चोरों को किया गया पुलिस के सुपुर्द-
संयुक्त टीम द्वारा कोयला चोरी के खिलाफ किए गए कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी स्थानीय थानों में सुपुर्द कर दिए गए साथ ही जो कोयला जप्त हुआ उसे कोल स्टॉक में रख दिया गया पकड़े गए आरोपियों के संबंध में पूरी जानकारी संयुक्त टीम के द्वारा दी गई देखना है पुलिस के द्वारा आरोपियों पर क्या कार्यवाही की जाती है।

इनका कहना है-
कोयला खदानों में कोयला चोरी रोकने के लिए सख्ती की जाएगी साथ ही सभी खदानों में पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी किसी भी कीमत पर कोयला चोरी की घटनाओं को नहीं होने दिया जाएगा।
कृपाशंकर बाजपेई,
एसआईएसएफ निरीक्षक सोहागपुर एरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed