वर्चुअली आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आगामी दो दिनों बारिश की चेतावनी को देखते हुए अलर्ट रहने दिया निर्देश
वर्चुअली आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आगामी दो दिनों बारिश की चेतावनी को देखते हुए अलर्ट रहने दिया निर्देश
कटनी।। वर्चुअली समीक्षा के दौरान जिले में हो रही बारिश के मद्देनजर सभी राजस्व अधिकारियों को सजगता और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने वर्चुअली बैठक में कहा कि अभी आगामी दो दिनों तक मौसम विभाग द्वारा जिले में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसलिए सभी अधिकारी चौकस और अलर्ट रहें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति की सूचना जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दें ,यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को आगाह किया है कि नदी-नालों और पुल -पुलियों से ऊपर पानी होने की स्थिति में लोगों को इसे पार नहीं करने की समझाइश देवें और बैरीकेटिंग भी करवाए। ताकि किसी भी प्रकार कि अप्रिय घटना और स्थिति से बचा जा सके।