मई माह में पॉज़िटिविटी दर एवं नए प्रकरणो की साप्ताहिक वृद्धि की औसत दर हुई आधी

0

राहत की खबर

आत्मसंयम एवं अनुशासन से शीघ्र ही कोरोना होगा नियंत्रित

अनूपपुर | कोरोना से लड़ाई में नागरिकों द्वारा अपनाए गए अनुशासन एवं संयम के सकारात्मक परिणाम अब परिलक्षित होने लगे हैं। जहाँ एक ओर चिकित्सकीय स्टाफ़ संक्रमित मरीज़ों को उपचार प्रदान कर निरंतर उन्हें स्वस्थ करने में सफलता प्राप्त कर रहा है तो वहीं नागरिकों द्वारा सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना एवं अनावश्यक भ्रमण कम करने से नए संक्रमितों की संख्या में निरंतर गिरावट दर्ज हो रही है।

मई माह के प्रारम्भ में जहाँ नए प्रकरणो की साप्ताहिक औसत पॉज़िटिविटी दर 33.5 प्रतिशत थी उसमें 2 सप्ताह तक लगातार गिरावट दर्ज हुई जो कि अब घटकर 16.6 प्रतिशत हो गयी है। इसी प्रकार साप्ताहिक नए प्रकरणो की औसत वृद्धि दर 1 मई में 3.7 प्रतिशत से घटकर अब 2.1 प्रतिशत हो गयी है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस सकारात्मक सुधार हेतु चिकित्सकीय स्टाफ़ एवं अन्य कोरोना योद्धाओं की समर्पित सेवा तथा नागरिकों के अनुशासन की सराहना की है साथ ही चेताया है कि अभी भी लापरवाही का समय नही है हमें अभी भी अपना संयम एवं अनुशासन बनाए रखना होगा ताकि कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।

आपने बताया कि किल कोरोना-3 अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जा रहा है एवं उन्हें दवाएँ वितरित की जा रही है। आपने बताया कि सही समय में लक्षण की पहचान कर इलाज प्रारम्भ करने से कोरोना पर नियंत्रण सहज हो जाता है एवं दुष्परिणामों से बचाव सुनिश्चित किया जा सकता है।

आपने नागरिकों से अपील की है कि अपना संयम एवं अनुशासन बनाएँ रखें। सुरक्षा उपायों को अपनाएँ। अनावश्यक बाहर न निकलें। रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार हेतु योग, प्राणायाम, काढ़ा, भाप लेना आदि उपायों को दिनचर्या में शामिल करें। साथ ही स्वास्थ्य लक्षणों में नज़र रखें एवं कोरोना के लक्षणों सर्दी, खाँसी, बुखार, पेट दर्द होना, आँख आना आदि में तुरंत स्वयं को आइसोलेट करें तथा तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जाँच कराएँ एवं चिकित्सकीय परामर्श पर लक्षण आधारित दवाओं का सेवन प्रारम्भ कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed