आरक्षण कार्यालय में एक व्यक्ति को तत्काल काउंटर टिकट बनवाते हुए पकडा गया कर रहा था रेलवे के टिकिटों का अवैध व्यापार

0
  • आरक्षण कार्यालय में एक व्यक्ति को तत्काल काउंटर टिकट बनवाते हुए पकडा गया कर रहा था रेलवे के टिकिटों का अवैध व्यापार

कटनी ॥ श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम द्वारा कटनी पोस्ट स्टाफ के साथ समन्वय स्थापित कर दिनांक 01.11.2020 को आरक्षण कार्यालय कटनी में एक व्यक्ति को तत्काल काउंटर टिकट बनवाते हुए पकडा गया टिकिटों के संबंध मे पूछताछ करने अपना नाम व पता
द्वारिका प्रसाद चमार पिता मैयादीन चमार उम्र 29 वर्ष निवासी खिरहनी फाटक, सावरकर वार्ड नं0 11 थाना कोतवाली जिला कटनी म0प्र0 बताया तथा उसने बताया कि वह बेनी सिंह उर्फ गोलू सिंह से 200/- रुपये प्रति टिकिट पैसा लेकर तत्काल काउंटर टिकिट बनवाता है। मौके पर जब्ती कार्यवाही कर पकडे गये व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट कटनी लाया गया बाद पकड़े गये व्यक्ति के बताये अनुसार मेमोरेण्डम पंचनामा तैयार कर अन्य आरोपी बेनी सिंह उर्फ गोलू सिंह को आरोपी की निशानदेही पर बताये गये स्थान पर तलाश किया गया। बाद आरोपी के कथन दर्ज करने पर रेलवे के टिकिटों का अवैध व्यापार करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट कटनी मे ंअपराध संख्या 01/2021 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में अन्य आरोपी बेनी सिंह उर्फ गोलू सिंह को फरार घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed