विकास की श्रृंखला में शहरवासियों को मिलेगी काम्प्लेक्स की सौग़ात,चौपाटी में भी दुकानें बनाकर उक्त स्थल किया जा रहा का सौंदरीकरण

विकास की श्रृंखला में शहरवासियों को मिलेगी काम्प्लेक्स की सौग़ात,चौपाटी में भी दुकानें बनाकर उक्त स्थल किया जा रहा का सौंदरीकरण
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के सदप्रयासों से विकास की एक और श्रृंखला में शहरवासियों को झिंझरी में कलेक्ट्रेट के सामने सर्वसुविधायुक्त काम्प्लेक्स की सौगात दी जा रही है। महापौर ने निर्माणाधीन काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया और समय पर गुणवत्ता पूर्वक कार्य
संपन्न करने के निर्देश दिए। इसी तरह चौपाटी में भी दुकानें बनाकर उक्त स्थल का सौंदरीकरण नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है शहर में दो और परिसर बनाने का प्रस्ताव बनवाया जा रहा है। शहर की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए विकास की योजना तैयार की जा रही है। इस दौरान एमआईसी सदस्य,पार्षद , कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा, सहा यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री संजय मिश्रा की उपस्थिति रही।