अगामी त्योहारों को देखते हुए जिले के सभी थानों मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक, चौक चौबंद व्यवस्था के साथ हुआ पैदल मार्च

अगामी त्योहारों को देखते हुए जिले के सभी थानों मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक, चौक चौबंद व्यवस्था के साथ हुआ पैदल मार्च
कटनी।। थाना कैमोर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, SDOP के निर्देशन में अरविंद चौबे थाना प्रभारी कैमोर एवं उपनिरीक्षक अनिल पांडे द्वारा होली एवं ईद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं जिसमे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह से
थाना बाकल के प्रांगण में पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल थाना प्रभारी बाकल द्वारा त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं जिसमे स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इसी क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिए गए निर्देश एवं वीरेंद्र धार्वे SDOP विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में पुलिस ने अगामी त्योहारों को देखते हुए चौक चौबंद व्यवस्था के लिए पैदल मार्च निकाला। नगर के प्रमुख मार्ग पर लापरवाही पूर्वक खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गयी। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ नगर का पैदल मार्च किया। थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन पर अगामी त्योहारों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नगर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है ताकि कोई घटना दुर्घटना घटित न हो तथा आम आदमी सुरक्षापूर्वक आवागमन कर सके।