जालपा वार्ड के सामुदायिक भवन में 55 लाख रूपये से नवनिर्मित द्वितीय तल का लोकार्पण सौंदर्यीकरण के साथ जल निकासी की व्यवस्था हेतु 8.10 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन

जालपा वार्ड के सामुदायिक भवन में 55 लाख रूपये से नवनिर्मित द्वितीय तल का लोकार्पण
सौंदर्यीकरण के साथ जल निकासी की व्यवस्था हेतु 8.10 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन
कटनी।। महापौर के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा विकास कार्यों का सिलसिला अनवरत जारी रखते हुए नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानें के प्रयास किये जा रहे है। इसी श्रृंखला में नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को जालपा देवी वार्ड में 55 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन के द्वितीय तल का लोकार्पण महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्थानीय वयोवृद्ध श्रीमती सत्यवती खंपरिया से कराकर नगारिकों को सामुदायिक भवन सौंपा गया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की भी विशेष मौजूदगी रही। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सूरी द्वारा जालपा देवी वार्ड में लगभग 8.10 लाख रूपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी नागरिकों को दीं गई।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है सामुदायिक भवन – महापौर
नागरिकों को सामुदायिक भवन के विस्तार की सौगात देने पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बताया कि नागरिकों को पारिवारिक छोटे- मोटे कार्यक्रमों को रियायती दर पर सुविधापूर्ण तरीके से संपन्न करानें हेतु निगम प्रशासन द्वारा जालपा देवी वार्ड में 55 लाख रूपये की लागत से प्रथम तल पर एक बड़ा हॉल सहित छत पर कमरे रसोई घर का निर्माण कराया गया है। यह सामुदायिक भवन महिलाओं एवं पुरूषों के प्रथक प्रथक अत्याधुनिक लेट बाथ, टाइल्स, एडजेस्ट स्लाईडिंग खिड़कियो सहित फ्लर्ड लाईट की सुविधा से परिपूर्ण है। चारों और से ओपन स्पेस होनें के कारण भवन में वेंटीलेशन की भी पर्याप्त सुविधा है।
लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की विशेष मौजूदगी रही।