रात 2:26 की वारदात, 11.35 लाख की चोरी,इंटरस्टेट ATM गैंग धराशायी,आरोपी मेरठ से गिरफ्तार, XL6 और मशीन बरामद

0

रात 2:26 की वारदात, 11.35 लाख की चोरी,इंटरस्टेट ATM गैंग धराशायी,आरोपी मेरठ से गिरफ्तार,
XL6 और मशीन बरामद
कटनी।। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। माधवनगर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम उखाड़कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा हो गया है। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड आरिफ उर्फ बाटू को मेरठ से गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपी भी चिह्नित कर लिए गए हैं। 6 दिसंबर की रात चोरों ने महज कुछ ही मिनटों में मशीन उखाड़कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना ने पुलिस को अलर्ट किया और इसके बाद शुरू हुआ चोरों की तलाश का बड़ा अभियान। पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्य आरिफ उर्फ बाटू पिता मोमीन खान उम्र 35 साल निवासी काली नदी के किनारे रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर जिला मेरठ उ.प्र. से गिरफ्तार किया। यह वही आरोपी है, जो अपने पाँच साथियों के साथ मिलकर कटनी, गुना और जबलपुर में एटीएम उखाड़ने की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी मूलतः काली नदी किनारे रसूलपुर औरंगाबाद, थाना भावनपुर, जिला मेरठ (उ.प्र.) का रहने वाला है।
6 दिसंबर की रात करीब 2 बजकर 26 मिनट पर हैदराबाद स्थित सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल टीम से पुलिस को सूचना मिली। चोरों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को रस्से से बांधकर पिकअप वाहन की मदद से उखाड़ दिया और मशीन को हाईवे किनारे जंगल में छिपाकर उसमें से 11 लाख 35 हजार रुपये निकाल लिए। पूछताछ में सामने आया कि गैंग वारदात के लिए आसपास से ही पिकअप वाहन चोरी करता था, फिर एटीएम को उखाड़कर ले जाता था और पैसे निकालने के बाद वाहन को वहीं छोड़ देता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एटीएम मशीन और मारुति XL-6 भी बरामद की है। कार्रवाई IG जबलपुर, SP कटनी और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय दुबे की टीम ने की। एटीएम चोरी की इन वारदातों के बाद पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है।

गैंग का नेटवर्क तीन जिलों में फैलाया था आतंक
पूछताछ में आरिफ ने स्वीकार किया कि उसने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर जिला गुना, जिला जबलपुर,
जिला कटनी में एटीएम उखाड़ने की वारदातें की थीं।
गैंग के अन्य सदस्य इंतजार उर्फ काला (शाहपुर, जिला सहारनपुर), मोहम्मद यामीन (हर्रा खेवाई, जिला मेरठ), ईनाम (शाहपुर, जिला सहारनपुर),एहसान और मुकिम ये सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार व दोस्त हैं और उत्तर प्रदेश व हरियाणा के कई जिलों में चोरी, लूट, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकरणों में वांछित हैं। थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 1016/25, धारा 331(4), 305(1), 324(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों की वारदात की शैली बेहद संगठित थी. हाईवे या सुनसान स्थानों पर लगे एटीएम को चुनते थे घटना स्थल के आसपास से पिकअप वाहन चोरी करते एटीएम मशीन को रस्सों से बांधकर वाहन से खींच देते थे मशीन उखड़ने पर उसे पिकअप में लोड कर जंगल में छिपा देते बाद में मशीन काटकर नकदी निकालते और वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो जाते। कटनी घटना में भी गैंग ने थाना कुठला क्षेत्र से पिकअप चोरी कर एटीएम उखाड़ा था और उसे जंगल में छिपाकर रुपये निकाल लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed