झिरिया नाले में कभी भी घट सकती है घटना

नपा से की साफ-सफाई की मांग
शहडोल। धनपुरी वार्ड नं.-22 स्थित झिरिया नाले के प्रदूषण के संदर्भ में सीएमओ नगरपालिका धनपुरी को सूचना देकर उनसे उपयुक्त व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में वार्डवासी मो. हलीम खान पुत्र सलीम खान ने सीएमओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि उनके घर के सामने एक बहुत पुराना झिरिया नाला है। जिसमें गंदा पानी हमेशा भरा रहता है तथा मोहल्ले के लोग भी उसी नाले में अपने घर का कूड़ा कचरा मलवा आदि लाकर फेंकते हैं। यहां गंदा पानी भरा रहता है, जिस कारण कोई भी मवेशी जानवर व छोटे बच्चे पानी में गिर सकते है। जिससे उनकी जान को खतरा बना रहता है व गंदगी होने से आस-पड़ोस में प्रदूषण बना रहता है। इस कारण यहां संक्र ामक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि इस झिरिया नाला को आदि साफ नहीं किया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जनहित मे यह जरूरी है कि नाले की साफ-सफाई कराकर उसकी सुरक्षा का प्रबंध किया जाए।
********