कोरोना के बढ़ते मामलों नें एक बार फिर बढ़ाई आम लोगों और प्रशासन की चिंता, बाटे मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने दी समझाइश
कोरोना के बढ़ते मामलों नें एक बार फिर बढ़ाई आम लोगों और प्रशासन की चिंता, बाटे मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने दी समझाइश
कटनी ॥ कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ जिले में होली पर आम लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने नियम का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया है! कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रशासन ने सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. साथ ही त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखा जाए. मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन कराया जाए! इसी निर्देशों कें साथ जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आया! कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बस स्टैंड व भीड़ भाड़ इलाकों में कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा , वही बिना मास्क लगाए हुए लोगों को माक्स वितरित करते दिखाई दिए, श्री मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं इससे बचने का उपाय मास्क लगाए भीड़ भाड़ से दूर रहे ओर बार बार हाथ धोते रहे। इस दौरान एसडीएम बलबीर रमन, यातायात प्रभारी विनोद दुबे , शशि भूषण दुबे ऐ एसआई , नगर निगम के कर्मचारी सभी ने मिलकर बस स्टैंड में यात्रियों को मास्क वितरण किया !