जमीनी विवाद पर महिला से अभद्रता व मारपीट, कोतवाली थाने पहुंचा मामला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
जमीनी विवाद पर महिला से अभद्रता व मारपीट, कोतवाली थाने पहुंचा मामला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कटनी॥ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही रोड स्थित गायत्री मंदिर के सामने जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला के साथ अभद्रता की गई है। पुष्पा शर्मा ने कोतवाली थाने में की गई शिकायत में बताया है कि निखिल शर्मा व सोनू शर्मा ने जमीनी विवाद को लेकर अभद्रता करते हुए धमकी दी है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुष्पा शर्मा ने कहा कि निखिल शर्मा, सोनू शर्मा पिता व 8-10 लड़कों के साथ मिलकर ताला भी तोड़ दिया है। मना करना पर नहीं मान रहे। नारायण शर्मा ने कहा कि विवाद की शिकायत पुलिस से की गई है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। आपसी विवाद है। आपसी विवाद को घर पर ना निपटाते हुए उसे थाने और कोर्ट में घसीटा जा रहा है। गोपाल शर्मा ने कहा कि नक्शो में रास्ता कटा हुआ है, इसके बाद भी पुष्पा शर्मा द्वारा नहीं दिया जा रहा, आए दिन विवाद किया जाता है।