बेरौनक रहेगा इस बार का स्वतंत्रता दिवस @ स्वतन्त्र भारत के इतिहास में दर्ज होगा यह दिन _जानें क्या आदेश दिए DM ने

(अनिल तिवारी)
कलेक्टर कार्यालय में ध्वाजारोहण करेगें कलेक्टर
जिला मुख्यालय के स्टेडियम में किसी भी प्रकार का नही होगा आयोजन
शहडोल 11 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों हेतु गत दिवस कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण शासन के निर्देषानुसार जिले में 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। लिये गए निर्णय के अनुसार 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस पर प्रात: काल 8:30 बजे कलेक्टर परिसर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होने के निर्देश दिए तथा ध्वाजारोहण का कार्यक्रम कलेक्टर द्वारा ही किया जावेगा, कलेक्टर सभागार में प्रात: 9:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना जाएगा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख लाइव टेलीकास्ट को अपने कार्यालय में करे, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में 14 एवं 15 अगस्त को रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, कोविड-19 के संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे, कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों में एवं जनपद स्तर पर तथा ग्राम पंचायतों एवं विद्यालय में प्रात: 8:45 के पूर्व ध्वजारोहण किया जाएगा, ग्राम पंचायतों में सरपंच अथवा सचिव जनपद पंचायतों में अध्यक्ष तथा सीईओ तथा विद्यालयों में प्राचार्य अथवा प्रधानाध्यापक ही ध्वजारोहण करेंगे तथा विद्यालय में छात्रों को नहीं बुलाया ना ही मिष्ठान वितरण किया जाएगा, जिला मुख्यालय के स्टेडियम में किसी भी प्रकार आयोजन नहीं होगा ना ही झांकियां निकाली जाएंगी तथा नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 संग्रहण के संबंध में जारी भारत सरकार गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।