गरिमापूर्ण रुप से होंगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत CEO नें ली बैठक
गरिमापूर्ण रुप से होंगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत CEO नें ली बैठक
कटनी ॥ कलेक्टर की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला पांचायत के सीईओ शिशिर गेमावत नें जिले में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न कराने सहित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये निर्देश । बैठक के दौरान शासन निर्देशानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, ध्वज सलामी, गुब्बारों का उडडयन, मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन हर्ष फायर, मार्च पास्ट प्लाटून कमाण्डरों से परिचय तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाकर शासन निर्देशानुसार पृथक से स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या को अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीईओ श्री गेमावत ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समरोह के आयोजन के संबंध में शासन द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के कार्यालय प्रमुख को ध्वजारोहण का समय निर्धारित करने के निर्देश दिए। जाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। सीईओ श्री गेमावत ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करनें के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर राकेश चौरसिया, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।