मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से इंदुलेखा पटेल ने स्थापित किया स्वरोजगार शॉप
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से इंदुलेखा पटेल ने स्थापित किया स्वरोजगार शॉप
स्वयं की आजीविका संवर्धन के साथ दो-तीन अन्य लोगों को भी उपलब्ध करा रही हैं रोजगार
अनूपपुर/ जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा/ पिपरिया निवासी इंदुलेखा पटेल पति राजेश कुमार पटेल ने परिवार के जीविकोपार्जन में हाथ बटाने की ठानी और उन्होंने आजीविका के लिए स्वरोजगार स्थापित करने का लक्ष्य तय किया।
श्रीमती इंदुलेखा पटेल ने स्वरोजगार स्थापना के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी अखबारों के माध्यम से प्राप्त हुई थी जिसके संबंध में उन्होंने व्यापार एवं उद्योग कार्यालय पहुंचकर विस्तार से योजना के संबंध में जाना। इस संबंध में जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आर.एस. डावर ने उन्हें योजना के संबंध में जानकारी दी तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।
श्रीमती इंदुलेखा पटेल ने सेनेटरी शॉप खोलने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया तथा व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया अनूपपुर के माध्यम से सेनेटरी शॉप हेतु 9 लाख 50 हजार की बैंक ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई, जिससे श्रीमती पटेल ने सैनिटरी शॉप की स्थापना कर आजीविका का संसाधन बनाया। धीरे-धीरे व्यवसाय को आगे बढ़ाया। वर्तमान में स्वरोजगार से उन्हें आर्थिक मदद प्राप्त हो रही है। वह वर्तमान में स्वयं के साथ-साथ दो-तीन अन्य लोगों को भी इस कार्य में रोजगार उपलब्ध कराकर अपने कार्य को सफलतापूर्वक कर रही हैं। श्रीमती इंदुलेखा पटेल ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से लाभान्वित होने पर योजना संचालन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।
उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत ऋण पर तीन प्रतिशत की दर से 7 वर्षों तक ब्याज अनुदान दिया जाता है तथा सीजीटीएमएसई गारंटी 7 वर्षों तक उपलब्ध कराई जाती है। जिले के बेरोजगार युवा मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर आजीविका का संसाधन स्थापित कर स्वरोजगार के माध्यम से अपनी स्टार्टअप योजना को आकर दे सकते हैं। इस संबंध में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अनूपपुर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।