रेलवे मजदूर कांग्रेस ने की अनोपचारिक बैठक

अनुपपुर |बिलासपुर रेलवे मंडल के रेलवे मजदूर कांग्रेस सीआईसी क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ करंजी एवं अनूपपुर शाखा की अनौपचारिक बैठक सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ श्री नवल सिंह के साथ आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को रेल कर्मचारी और रेल कॉलोनी की समस्याओं को लेकर अनौपचारिक बैठक सहायक मंडल अभियंता कार्यालय मनेंद्रगढ़ में संपन्न हुई , बैठक की जानकारी देते रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया की
रेलवे मजदूर कांग्रेस के कोयलांचल प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ शाखा सचिव राजेश खोबरागड़े , अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर , करंजी शाखा सचिव पप्पू सिंह के उपस्थिति में मनेंद्रगढ़ अनूपपुर करंजी रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं एवं उपरोक्त रेलवे कालोनियों के विकास और मरम्मत कार्यों के संबंध में अनौपचारिक बैठक में विस्तृत चर्चा हुई बैठक में मनेंद्रगढ़ रेलवे शाखा के रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी खुर्शीद आलम , राघवेंद्र वर्मा , एम डी मुबारक , अनूपपुर शाखा की ओर से रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी जयंतो दासगुप्ता , संजीव कुमार राव , सुमित कुमार सिंह , धर्मेंद्र कुमार केवट , दीपक कुमार करंजी शाखा रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी आर एन राम ,अभिलाष कुमार आदि उपस्थित रहे
औपचारिक बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए , मनेद्रगढ़ और बिजुरी रेलवे कॉलोनी में मजदूर कांग्रेस की मांग पर गाजर घास कटिंग पूर्ण किया जाएगा ,बिजुरी रेलवे कॉलोनी में पानी की समस्या को दूर करने हेतु नगरपालिका बिजुरी से पानी लेने का अनुबंध किया जाएगा , बिजुरी , मनेंद्रगढ़ , चिरमिरी मैं रेलवे आवासों की मरम्मत के कार्य साथ ही पानी की समस्या को रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ सर्वे कर दूर किया जाएगा , चिरमिरी रेलवे स्टेशन के पैनल रूम में लेटरिंग बाथरूम की व्यवस्था की जाएगी , मनेंद्रगढ़ रेलवे फुटबॉल /ग्राउंड के बगल में लोको पायलट और गार्ड रेल कर्मचारियों हेतु नए बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा , करंजी , बैकुंठपुर , विश्रामपुर में रेलवे कॉलोनी के बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया जाएगा , करंजी शाखा के रेलवे कॉलोनी अंबिकापुर , बैकुंठपुर , कमलपुर , नगर , विश्रामपुर आदि स्टेशनों में पानी की समस्या को दूर किया जाएगा ,मनेंद्रगढ़ , बैकुंठपुर के पीडब्ल्यू आई के अंतर्गत सभी डीटीएम के लिए गैंग रेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा , करंजी शाखा के सभी रेलवे कालोनियों के आवागमन हेतु रोडो की मरम्मत किया जाएगा , ट्रैक मेंटेनर के के समस्याओं को निराकरण हेतु विशेष बैठक की जाएगी बैठक में प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ,मौहरी , हरद , रेलवे कॉलोनी में फरवरी मार्च माह में पीने हेतु जल प्रदान करने हेतु नया बोर कराया जाएगा , कोतमा रेलवे कॉलोनी में पश्चिम दिशा पर रेलवे चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया जाएगा , रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर कोतमा रेलवे कॉलोनी में 50000 लीटर गैलन का वाटर ओवर हेड टैंक का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए रेलवे द्वारा टेंडर जारी किया जा चुका है , कोतमा रेलवे परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन के सहयोग से तत्काल हटाया जाएगा , हरद , कोतमा , मौहरी रेलवे कॉलोनी में आवास मरम्मत के कार्य किए जाएंगे एवं मौहरी , हरद रेलवे कॉलोनी में नए रोड बनाए जाएंगे , साथ ही नए जोनल वर्क के लिए तीनों शाखाओं में सर्वे कर कार प्राथमिकता तय करते हुए रेलवे कॉलोनी में मरम्मत व विकास के कार्य किए जाएंगे