समेकित बाल संरक्षण योजनाओं की दी गई जानकारी
शहडोल। अधीक्षक बालिका सम्प्रेक्षण गृह ने जानकारी दी है, आज बालिका सम्प्रेक्षण गृह शहडोल आंगनबाड़ी कार्यकताओं को समेकित बाल संरक्षण योजनाओं की जानकारी पाक्सो एक्ट एवं वन टॉप सेंटर द्वारा प्रदाय किये जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में प्रदाय किये जाने वाली चिकित्सीय सहायता, मनो सहयोग परामर्श, विधिक सहायता एवं परामर्श, 6 दिवस की आश्रय आदि उपलब्ध कराया जाता है। बैठक में सहायक संचालक श्रीमती संगीता भगत, पर्यवेक्षक श्रीमती वर्षा पाण्डेय, परामर्श दाता श्रीमती सपना पाण्डेय, उपस्थित रहे।