क्षेत्र में जुए का फड़ लगने की मिली जानकारी , शीघ्र ही टीम गठित कर जुआरियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, कोतवाली थाना क्षेत्र में लग रहा था जुए का फड़, कोरोना काल में लाखों के दांव
क्षेत्र में जुए का फड़ लगने की मिली जानकारी , शीघ्र ही टीम गठित कर जुआरियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, कोतवाली थाना क्षेत्र में लग रहा था जुए का फड़, कोरोना काल में लाखों के दांव
कटनी ! एक ओर पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। साथ ही लगातार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन कर लोगों से फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके कोतवाली छेत्र में जुआरी फिर से सक्रिय हो गए हैं। जिसकी जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी कों लगातार दों -तीन दिनों सें मिल रही थी ! लंबे समय से पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण जुआरी क्षेत्र फिर से सक्रिय हैं। जिसमे हास्पिटल कें पीछे खेत पर जुआरियों नें मजमा लगा रखा था ! इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा नें अलग-अलग टीम गठित कर लगातार कार्रवाई की गई। कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के कार्रवाई के दौरान हॉस्पिटल कें पीछे खेत में लगे
जुआ फड़ में दबिश देकर 11,200 रुपए नगद सहित दों मोटर सायकल कुल 1,16,200 रुपए सहित ताश कें पत्तो कों जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान लगभग आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा गया जिनमें सुनील पटेल , प्रदीप निषाद, अज्जू आडवाणी, विनय सिंधी, अमित अग्रवाल, शिव कुमार पटेल, दीपक गिलानी कों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है! मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हास्पिटल कें पास खेत में जुआ खेला जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और जाकर दबिश दी. इस दौरान मौके से आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा गया. आरोपियों के पास से 11 हजार 2 सौ रुपए सहित दों मोटर सायकल सहित कुल 1 लाख 16 हजार 2 सौं रुपए बरामद किए गए हैं. वहीं आरोपियों को थाना लाने के बाद जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया !
पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ा
आपको बता दें, जिन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया था उनका नाम सुनील पटेल, प्रदीप निषाद, अज्जू आडवाणी, विनय सिंधी, अमित अग्रवाल, शिव कुमार पटेल, दीपक गिलानी
है.!