जिला व्यापारी संघ की पहल , कृषि उपज मंडी बना टीकाकरण केंद्र लगे ,300 से ज्यादा टिके
(अनिल तिवारी)
शहडोल।शनिवार को कृषि उपज मंडी गंज रोड के टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयसिंह मरावी द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला व्यापारी संघ शहडोल के अद्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता एवं कई अन्य व्यापारी गण मौजुद रहे। टीकाकरण केंद्र पर लोगों ने बड़े ही उत्साव के साथ कोरोना का टीका लगवाया। आज 300 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ कल रविवार एवं सोमवार को भी प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग व्यापारी एवं उनके परिजन व कर्मचारी उक्त केंद्र में जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
नोट- वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर सभी को आधार कार्ड पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
इनकी रही उपस्थिति
जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्षमण गुप्ता,महामंत्री प्रकाश ओचानी, कोषाध्यक्ष ऋतुराज गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रदीप गुप्ता उपद्यक्ष मनोज सराफ, राजेश गुप्ता, गोपाल सराफ, जसवीर सिंह, गुलवीर सिंह, अनिल रोहरा, किशन सनपाल शैलेश ताम्रकार, सतेन्द्र गुप्ता (लाला), राजेन्द्र गुप्ता सोहागपुर,शुरेश जेठानी,अरविंद गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राजू जैन,नारायण गुप्ता, मन्ना सराफ व अन्य व्यापारी गणो ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया है की कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने परिवार एवं कर्मचारियों को लॉक्डाउन खुलने के पहले वैक्सीन जरुर लगवाए।
“स्वयं सुरक्षित रहे एवं नगर को सुरक्षित रखे”