ईको फ्रेण्डली पोलिंग बूथों की हुई संभाग मेें पहल, अफसरों व नागरिकों ने की प्रयासों की सराहना

0

शहडोल। विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान प्रक्रिया  में जहां कई बदलाव किए गये, वहीं पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान रखा गया। मतदान केंद्रों को संभाग में पहली बार ईको फ्रेंडली बनाया गया। यहां मतदाताओं के लिए पानी, बिजली, शौचालय और रैंप जैसी बुनियादी सुविधाएं जुटाने के साथ ही प्लास्टिक से परहेज किया गया। मतदान केंद्रों पर खाने-पीने की चीजों को रखने के लिए प्लास्टिक की जगह प्रकृति के अनुरूप पात्रों का इस्तेमाल किया गया। मसलन चाय के लिए डिस्पोजल की जगह मिट्टी के कुल्हड़ का इस्तेमाल किया गया, इसी प्रकार नाश्ता और भोजन की थाली भी उन चीजों की रही, जो प्राकृति को नुकसान नहीं पहुंचाए, इसके लिए लकड़ी की चम्मच रखी।

10 केन्द्र ईको फ्रेंडली बने
बकहो के 10 मतदान केन्द्रों को ईको फ्रेंडली मतदान केन्द्र बनाया गया, मतदान केन्द्र क्रमांक 212 आंगनबाड़ी भवन झगरहा मेें बीएलओ श्रीमती कविता सोनी द्वारा पालना घर स्थापित किया, मतदान केन्द्र क्रमांक 214 आंगनबाड़ी केन्द्र टिकुरी टोला में 17 नवम्बर को सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं बुजुर्ग मतदाता द्वारा पौध रोपण, केन्द्र क्रमांक 214 में युवा मतदाता द्वारा पौधरोपण , मतदान केन्द्र क्रमांक 225 शासकीय प्राथमिक शाला भवन इंदिरा नगर में बुजुर्ग मतदाता द्वारा पौधरोपण, मतदान केन्द्र क्रमांक 211 शासकीय प्राथमिक शाला भवन झगरहा में प्रथम बार युवा मतदाता को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत, सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता द्वारा पौधरोपण, मतदान केन्द्र क्रमांक 215 में ईको फ्रेंडली बंदनवार, रंगोली, प्राकृतिक गमले एवं पर्यावरण प्रिय कचरा प्रबंधन से सुसज्जित किया गया। मतदान केन्द्र क्रमांक 210 ओपीएम क्लब में बीएलओ द्वारा पालन घर स्थापित किया गया।
कागज की रही डस्टबिन, प्लास्टिक नहीं दिखा
मतदान केन्द्रों में कचरे के निस्तारण हेतु कागज के गत्ते से बनी डस्टबिन की व्यवस्था की गई। किसी भी प्रकार के प्लास्टिक की पन्नी, प्लास्टिक प्लेट, बोतल एवं प्लास्टिक की समग्रियों का उपयोग नहीे किया गया। निम्न मतदान केन्द्रों में ईको फैन्डली बूथ तैयार किये गये हैं। जिसमें मतदान क्रमांक 1, मतदान केन्द्र 207 शा.प्रा. शाला भवन अतिरिक्त कक्ष, बकहो, स्थल शैक्षणिक प्रांगण, बकहो, 2, 208 शा.प्रा.शाला भवन अतिरिक्त कक्ष बकहो, 3. 209 शा.प्रा.शाला, बकहो (पश्चिमी भाग), दो स्थल शैक्षणिक प्रांगण, बकहो, 4, 211  शा. प्रा. शाला झगरहा, झगरहा शैक्षणित प्रांगण, झगरहा, 5. 212 आंगनबाड़ी भवन, झगरहा, शैक्षणिक प्रांगण झगरहा, 6. 215 ग्राम पंचायत भवन बकहो (मध्य भाग), नगरीय निकाय कार्यालय, बकहो, 7. 217 ग्राम पंचायत भवन बकहो (पश्चिमी भाग), नगरीय निकाय कार्यालय, बकहो, 8. 225 शा.प्रा. शाला इंद्रानगर, शैक्षणिक प्रांगण, इन्द्रानगर में यह नजारा देखने को मिला।
रंगोली बनी, कपड़े का बैनर लगा
मतदान केन्द्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर कपड़े से बना ईकोफ्रैेन्डली पोलिंग बूथ का बैनर लगाया गया। मतदान केन्द्रों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर आम के पत्तों का बंदनवार लगाया गया। फूलों की माला लगाई गई एवं मतदान केन्द्रों में प्रथम मतदाता तथा बुजुर्ग मतदाता का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर वृक्षारोपण कराया गया। मतदान केन्द्रों के उपयुक्त स्थानों पर पानी पीने हेतु स्टील के गिलास एवं स्टील की छोटी टंकी की व्यवस्था की गई एवं कचरे के निस्तारण हेतु कागज के गत्ते से बनी डस्टबीन की व्यवस्था की गई। यथासंभव मतदान केनद्र के सामने से दृष्टिगोचर होने वाले कुछ हिस्से की हरे रंग से पुतलाई करवाई गई तथा गमलों की व्यवस्था की गई।
कलेक्टर ने अवलोकन कर सराहा
यहां पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है। ईको फैन्डली बूथ का अवलोकन प्रमुख प्रशासकीय अधिकारियों जैसे कलेक्टर एवं चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों के द्वारा भी किया गया एवं इससे सराहा गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा रिटनिंग अधिकारियों के लिये जारी हैण्ड बुक के पैरा 216 के सब पैरा  आईव्ही (ई) के अनुसार इको फैण्डली माडल बूथ बनाने की नीति निर्धारित की है। जिला निर्वाचन अधिकारी शहडोल के द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल को पत्र क्रमांक 4767 दिनांक 01 नवम्बर के द्वारा ईको फैण्डली बूथ बनाने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने कहा कि शहडोल जिले के लिये गर्व की बात है कि इस व्यापक स्तर के ईको फैण्डली बूथ पूरे मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग में बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed