निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार का नवाचार- निगम मुख्यालय में हुई समय-सीमा की बैठक, टीम भावना से कार्य करने पर जोर, प्रधानमंत्री आवास, राजस्व वसूली, स्वनिधि योजना और हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण पर हुई विस्तृत समीक्षा
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार का नवाचार- निगम मुख्यालय में हुई समय-सीमा की बैठक, टीम भावना से कार्य करने पर जोर, प्रधानमंत्री आवास, राजस्व वसूली, स्वनिधि योजना और हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण पर हुई विस्तृत समीक्षा
कटनी।। नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणाममूलक बनाने के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा मंगलवार को निगम कार्यालय में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगमायुक्त ने विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को टीम भावना के साथ प्राथमिकता तय कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त ने अपूर्ण भवनों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।
नोडल अधिकारी अनिल जायसवाल ने जानकारी दी कि इस सप्ताह 10 अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराया गया है। इस पर निगमायुक्त ने नवंबर माह में 50 आवासों को पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया।
साथ ही डेथ प्रकरणों के निराकरण को एक सप्ताह में पूर्ण करने और बकाया राशि की वसूली की प्रगति तेज करने के निर्देश राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक व अनिल जायसवाल को दिए। उपयंत्री मोना कारेरा ने बताया कि विद्युत कार्य के अंतर्गत अब तक 44 पोल लगाए जा चुके हैं, जिस पर निगमायुक्त ने 20 दिसंबर तक शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राजस्व वसूली पर सख्त निर्देश….बड़े बकायादारों पर होगी कार्यवाही
राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि लक्ष्य अनुरूप वसूली नहीं होने पर दायित्व तय किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि लोक अदालत से पहले डिमांड वितरण का कार्य पूर्ण किया जाए और नागरिकों को ई-के.वाई.सी. कराने हेतु प्रेरित किया जाए।
बड़े बकायादारों से वसूली हेतु दल गठित करने, निगम की दुकानों के बकायेदारों पर तालाबंदी और नल-विच्छेदन की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए।
निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा- वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। हाईटेक फायर स्टेशन के लिए होगा स्थल चयन बैठक में हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण हेतु नगर में 3.5 एकड़ शासकीय भूमि के चिन्हांकन की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए। जानकारी दी गई कि पूर्व में पुरैनी क्षेत्र में भूमि आवंटन की मांग की जा चुकी है। स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक 225 में से 111 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। इस पर निगमायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी बाजार क्षेत्र में हितग्राहियों से रोजाना संपर्क कर योजनाओं की जानकारी दें और पात्रों को लाभान्वित करें। साथ ही एनपीए प्रकरणों एवं संबल योजना के पुराने मामलों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में निम्न बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श एवं निर्देश दिए गए-
विधानसभा के लंबित प्रश्नों का शीघ्र निराकरण
आउटडोर मीडिया से राजस्व बढ़ाने की रणनीति
आईएचएसडीपी योजना के तहत अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही
परिषद सम्मेलन से पूर्व परिषद कक्ष का सुव्यवस्थीकरण
निगम कार्यक्रमों की पूर्व जानकारी प्रसारित करने का निर्देश
रिकार्ड रूम को सुव्यवस्थित करने और समग्र से आधार ई-के.वाई.सी. में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल
निगमायुक्त सुश्री परिहार का यह नवाचार नगर प्रशासन को परिणाममुखी दिशा देने की एक सशक्त पहल साबित हो रहा है। उनके निर्देशों से स्पष्ट है कि नगर निगम अब योजनाओं के क्रियान्वयन में गति और जवाबदेही दोनों पर समान बल देगा।