पुलिस का अभिनव प्रयास:-दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में लगवाए क्रैश बैरियर
पुलिस का अभिनव प्रयास:-दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में लगवाए क्रैश बैरियर
कटनी॥ यातायात पुलिस ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र डिवाइडर एन्ड पर क्रैश बैरियर लगवाकर दुर्घटना की तीक्ष्णता को कम करने का अभिनव प्रयास किया है। मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम इस तरह का प्रयोग कटनी में किया गया है, साथ ही माधवनगर गेट में हनुमान मंदिर के बगल में यातायात सहायता केंद्र बनाया गया है, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा ने माधवनगर गेट पहुंचकर क्रैश बैरियर में रेडियम लगाया एव यातायात प्राभारी राहुल पांडेय को हाइवे पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में भी क्रैश बैरियर लगवाने के लिए कहा, साथ ही आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा एवं यातायात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की उपस्थिति रही।