पटाखा लाईसेंसधारी दुकानों एवं भण्डार गृहों का निरीक्षण

एसडीएम-पुलिस व्दारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व्दारा पटाखों की फैक्ट्ररियों, दुकानों तथा भण्डार गृहों का निरीक्षण करने के निर्देश पर जिले में त्वरित रूप से कार्यवाही की गई। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में एसडीएम मानपुर कमलेशपुरी एवं एसडीओपी तथा तहसीलदार व्दारा संयुक्त रूप से समसाद बेगम पति शब्बीर मोहम्मद उम्र 40 साल निवासी बल्हौड थाना मानपुर, हुसैन पिता नुरूददीन उम्र 23 साल निवासी थाना मानपुर, सफरूददीन पिता मोहयुददीन उम्र 25 साल निवासी थाना मानपुर, शमशेर मोहम्मद पिता स्व.नजर मोहम्मद निवासी थाना मानपुर तथा साहवान पिता गुलाबुददीन निवासी मानपुर तहसील की पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी तरह एसडीएम पाली टीआर नाग एवं एसडीओपी पाली व्दारा अब्दुल आसाम अंसारी पिता अब्दुल गफ्फार वार्ड नंबर 08 की दुकान का निरीक्षण किया गया। सभी के पास पटाखा दुकान के लाइसेंस पाए गए। दुकानों का संचालन आबादी से बाहर पाया गया। संबंधित लाइसेंसधारियों को भण्डारगृहों से दूर चौकीदार के आवास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।