अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायकों का नवीन संविदा अनुबंध नहीं करने के निर्देश,जिला पंचायत के सीईओ ने जारी किया पत्र
अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायकों का नवीन संविदा अनुबंध नहीं करने के निर्देश,जिला पंचायत के सीईओ ने जारी किया पत्र
कटनी। जिले के सभी ग्राम रोजगार सहायकों को कर्तव्य पर उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं । जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर शनिवार से ग्राम रोजगार सहायकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को कहा गया है कि 1 अप्रैल से उपस्थित नहीं होने वाले ग्राम रोजगार सहायकों के अनुबंध संविदा सेवा शर्तो में वर्णित प्रावधानों के तहत नवीन सेवा अनुबंध नहीं किए जाएं। साथ ही उपस्थित और अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायकों की जानकारी भी जिला पंचायत को उपलब्ध कराई जाए। विदित हो कि ग्राम रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिसके कारण ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है । साथ ही शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, वे ग्राम रोजगार सहायकों को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने के निर्देश दें।