आधार कैंपों के माध्यम से ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश अनुपस्थित तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस, लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

0

आधार कैंपों के माध्यम से ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश
अनुपस्थित तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस, लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में आयोजित आधार कैंपों के माध्यम से नागरिकों के आधार अपडेट कराते हुए समग्र ई-केवाईसी का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। यह निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा टीएल बैठक के दौरान दिए।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल न होने पर कलेक्टर ने गैर-न्यायिक तहसीलदार विजयराघवगढ़ प्रसन्न वर्मा एवं तहसीलदार हर्षवर्धन रामटेके को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार एवं अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने समग्र पोर्टल में गलत मैपिंग के मामलों में की जा रही अनुशंसाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी जनपद सीईओ को सख्त हिदायत दी। साथ ही उन्होंने सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर को जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी से समन्वय कर आयुष्मान कार्ड निर्माण की गति बढ़ाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर, लंबित पेंशन प्रकरणों तथा नगर निगम एवं नगर परिषद के भूमि आवंटन प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायतों में आयोजित आधार कैंपों के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 600 से 700 नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक लगभग 6 हजार बच्चों के आधार अपडेट किए जा चुके हैं, जबकि पिछले एक सप्ताह में जिले में 5 हजार 693 अपार आईडी बनाई गई हैं।
धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गोदाम भरने की स्थिति में ही धान का भंडारण अन्य गोदामों में स्थानांतरित किया जाए तथा गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों पर धान खुले में न रखकर सुरक्षित रूप से गोदाम के भीतर ही रखा जाए। उन्होंने अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
अभिलेख दुरुस्ती व राजस्व प्रकरण
कलेक्टर ने अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि पटवारी प्रतिवेदन अपने स्पष्ट अभिमत सहित एसडीएम को प्रस्तुत करें। साथ ही एसडीएम को प्रकरण स्वीकार करने से पूर्व समस्त दस्तावेजों का परीक्षण करने के निर्देश दिए। नवीन पटवारियों को अभिलेख दुरुस्ती प्रतिवेदन तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए गए।
इसके अलावा लंबे समय से लंबित नामांतरण, बंटवारा एवं रबी सीजन के मद्देनजर सीमांकन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिए गए।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, वन, कृषि, जल संसाधन, स्कूल शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, नगरीय विकास, खनिज, पीएचई, अनुसूचित जाति कल्याण, सहकारिता, परिवहन, ऊर्जा सहित अन्य विभागों को लंबित शिकायतों का समयबद्ध निराकरण कर रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग अंतर्गत तहसीलवार लंबित शिकायतों पर भी कलेक्टर ने गंभीरता से कार्यवाही के निर्देश दिए।
उपस्थिति
बैठक में सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विमल चौरसिया, जिला रोजगार अधिकारी डी.के. पासी, जिला कोषालय अधिकारी अरविंद सिंह, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, जिला श्रम अधिकारी के.बी. मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed