गुड़ी पड़वा नवरात्रि,चेटीचण्ड एवं ईद-उल-फितर में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को निर्देश

गुड़ी पड़वा नवरात्रि,चेटीचण्ड एवं ईद-उल-फितर में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को निर्देश
कटनी।। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने आगामी, गुड़ी पड़वा, नवरात्रि, चेटीचंड एवं ईद-उल-फितर पर्वों की व्यवस्थाओं हेतु आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे है। इसके संबंध में आयुक्त ने आयोजित बैठक में समस्त विभाग प्रमुखों को जारी आदेशानुसार समय सीमा के पूर्व ही परिक्रमा,जुलूस,जवारे मार्गों,जालपा देवी मंदिर सहित समस्त देवी मंदिरों के आस-पास में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, दोनों पालियों में विशेष साफ-सफाई, चूने की लाइन, पेयजल कीटनाशक दवाई का छिड़काव आदि की व्यवस्था समय पर किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही इसी प्रकार ईद-उल-फितर हेतु समस्त ईदगाहों,पहुँच मार्गों, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों, कब्रिस्तान के आस-पास भी प्रकाश, साफ-सफाई, पानी के टैंकर पेयजल,फायर वाहन इत्यादि की व्यवस्था समय से किये जाने के निर्देश दिए हैं।