शीतलहर में बेघर लोगों को राहत देने निर्देश

0

शीतलहर में बेघर लोगों को राहत देने निर्देश
कटनी। नगर पालिक निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा नगरीय सीमा क्षेत्र के आश्रय स्थलों में संपूर्ण व्यवस्था कराने निर्देश दिये गये है।संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश में शीत ऋतु में शीत लहर के प्रकोप से विशेषकर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर व्यक्तियों को राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। जारी निर्देशों के पालन में नगर निगम कटनी द्वारा संचालित आश्रय स्थल (रैन बसेरा) बस स्टेण्ड में अधिकारी कर्मचारियों को संपूर्ण कार्य व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कराने, चिन्हित स्थानों पर आश्रय स्थल की जानकारी प्रदर्शित (होर्डिग्स) स्थापित कराने, आश्रय स्थल पर स्नान के लिए गरम पानी कराने ओढ़ने हेतु रजाई कम्बल की व्यवस्था, सैनीटाइजर, हैंडवास पीने के पानी की व्यवस्था, एक हेल्पलाइन नंबर आश्रय स्थल में पदस्थ मैनेजर व केयर टेकर का नंबर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित करना, महिलाओं एवं पुरूषों के ठहरने हेतु पृथक-पृथक व्यवस्था कराने, सी.सी. टी.व्ही. कैमरा के माध्यम से रिकार्डिंग की माॅनीटरिंग कराने, ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था कराने, संपूर्ण परिसर सहित सभी शौचालय/मूत्रालय, स्नानागार की पर्याप्त साफ-सफाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने, महामारी से प्रभावों से निपटनले हेतु सुरक्षा के उपायों के संबंध में हितग्राहियों को जागरूक करने, बेड, गद्दा, रजाई, चादर, तकिया, खोल, टी.व्ही. रिचार्ज, गीजर, रूम हीटर, डस्टबिन, स्नानागार में पर्याप्त बाल्टी, मग जागरूकता बैनर (होर्डिग्स) इत्यादि सामग्री की व्यवस्था कराने, सर्दी के मौसम में मोबाईल बैन के माध्यम से रात्रि के समय नगर में फेरे लगाकर बेघरों को आश्रय स्थल तक सुविधाजनक तरीके से पहुचाने का दायित्व,स्नानागार एवं शौचालय के पाईप लाइन की आवश्यकतानुसार मरम्मत, नलों की टोटियां का सुधार, पानी की टंकी की सफाई कराकर पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था, आश्रय स्थल पर विद्युत एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed