बरगवां ब्रिज से कटाएघाट मोड़ तक किये जा रहे सीवेज लाइन कार्य को बंद करने के निर्देश,SDM ने निर्माण एजेंसी को जारी किया निर्देश

0

बरगवां ब्रिज से कटाएघाट मोड़ तक किये जा रहे सीवेज लाइन कार्य को बंद करने के निर्देश,SDM ने निर्माण एजेंसी को जारी किया निर्देश
कटनी।। मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं आमजनों की शहर प्रवेश में होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा ने नगर निगम कटनी द्वारा बरगवां ब्रिज से कटाएघाट मोड़ तक किये जा रहे सीवेज लाइन कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है।
एस डी एम श्री मिश्रा ने सीवेज कार्य करने वाली एजेन्सी ठेकेदार को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य के दौरान जो सड़क में गड्ढे किये गये है उन्हे तत्काल समतलीकरण कराकर सड़क को समुचित रूप से ठीक करें .ताकि वर्षाकाल के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो। जनता की सुविधा के मद्देनजर सीवेज कार्य वर्षाकाल समाप्त होने के पश्चात करने निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बरगवां ब्रिज से कटाएघाट मोड़ तक सीवेज लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है ।जिससे कटाएघाट मोड़ से बरगवां ब्रिज की रोड़ को बंद किये जाने के कारण शहर में आवागमन हेतु वन -वे ट्रैफिक हो गया है अर्थात् दूसरी तरफ की रोड़ से यातायात संचालित किया जा रहा है ।जिससे शहर में आवागमन हेतु यातायात रात्रि 10 बजे तक प्रभावित होने से आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 8 से 10 दिन में वर्षा प्रारंभ होने की संभावना है। वर्षाकाल के दौरान शहर में प्रवेश हेतु सागर पुलिया में जलप्लावन की स्थिति निर्मित होने पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु कटाएघाट मोड़ एवं बरगवां ब्रिज से यातायात को डायवर्ट कर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाता है। इन स्थितियों को देखते हुए जनहित में एस डी एम द्वारा सीवेज कार्य पर रोक लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *