हरदी, तिघरा, नवालिया और पिपरिया में पेयजल संकट की जांच कर पीएचई विभाग को निराकरण के निर्देश
हरदी, तिघरा, नवालिया और पिपरिया में पेयजल संकट की जांच कर पीएचई विभाग को निराकरण के निर्देश
कटनी। विकासखंड ढीमरखेड़ा के चार गांवों में पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्या की शिकायतें सामने आने के बाद कलेक्टर द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी विस्तृत जांच कराते हुए निराकरण की कार्यवाही कराई जा रही है। जिससे उक्त गांवों के निवासियों में प्रशासन के कामकाज और शासन की जनता के प्रति जवाबदेही को लेकर गंभीरता पर विश्वास मजबूत हुआ है। ढीमरखेड़ा विकासखंड के चार ग्रामों हरदी, तिघरा, नवालिया और पिपरिया में पेयजल समस्या के संबंध में मिली शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को निर्देशित किया गया था। निर्देश के परिपालन में की गई जांच में पाया गया कि ग्राम हरदी में नलजल योजना का कार्य अपूर्ण है तथा गड्ढा खुदा हुआ है। निर्माण कार्य के अनुबंधित संविदाकार को ब्लैकलिस्टेड किया जा चुका है साथ ही उसकी मृत्यु भी हो चुकी है। वहीं ग्राम तिघरा में आंगनवाड़ी केंद्र के पीछे स्टैंड पर पानी टंकियां रखी हुई है, जिनके माध्यम से ग्राम तिघरा में पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन प्रेशर पर्याप्त नहीं होने से गांव के मढिया टोला में पेयजल की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही। ग्राम नवलिया ग्राम पंचायत सैलारपुर में दो पानी की टंकियां स्थापित हैं किंतु सप्लाई के ब्लॉकेज होने के कारण सभी स्थानों पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्राम पिपरिया ग्राम पंचायत सैलारपुर में ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से पानी की टंकी को भरा नहीं जा पा रहा है। उक्त कार्य के बेहतर संपादन कर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्माण एजेंसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया है। साथ ही अतिशीघ्र निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।