विधानसभा बजट सत्र की संपूर्ण जानकारी निर्धारित समय पर भेजने निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे नें जारी किए निर्देश

0

विधानसभा बजट सत्र की संपूर्ण जानकारी निर्धारित समय पर भेजने निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे नें जारी किए निर्देश

कटनी- संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. के भोपाल के आदेशानुसार मध्यप्रदेश विधानसभा का फरवरी -मार्च 2021 बजट सत्र आगामी 22 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक होने से समय-सीमा मे कार्यवाही करनें आवश्यक निर्देश दिए गए है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें निगम में प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नों के उत्तर भेजने हेतु उपायुक्त अशफाक परवेज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर प्र.कार्यालय अधीक्षक को विधानसभा सत्र के दौरान, विधानसभा प्रश्नों की पंजी संधारित करनें एवं एवं आवक जावक डाक हेतु पृथक से डयूटी लगानें के निर्देश दिए है। निगामयुक्त श्री धाकरे नें शासन निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित करने एवं अधीनस्थों से कराये जानें हेतु नगर निगम के समस्त विभाग प्रमुखों को आदेशित किया जाकर विधानसभा, ध्यानाकर्षण सूचना, स्थगन सूचना, शून्यकाल आदि के उत्तर निर्धारित समयसीमा में प्रेषित करनें तथा सत्र समाप्ति तक निकाय में पदस्थ किसी भी अधिकारी कर्मचारी को सक्षम स्वीकृति के बिना मुख्यालय से बाहर नहीं रहनें हेतु निर्देशित कया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed