जिले के 51 परीक्षा केन्द्रों में समेकत ओलम्पियाड परीक्षा आज,कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन की दी शुभकामनांए
जिले के 51 परीक्षा केन्द्रों में समेकत ओलम्पियाड परीक्षा आज,कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन की दी शुभकामनांए
कटनी – जिले के 51 परीक्षा केन्द्रों में आज गुरूवार 19 जनवरी को करीब दस हजार 359 छात्र समेकित ओलम्पियाड परीक्षा में शामिल होगें। कलेक्टर अवि प्रसाद ने ओलम्पियाड मे शामिल होन वाले सभी प्रतिभागी छात्रों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि ओलम्पियाड एक प्रयास है जिसमे छात्रों की भिन्न-भिन्न विषयों में दक्षता पता चल सके और प्रतिभावन छात्रों को चिन्हित किया जा सके।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे उत्साह पूर्वक ओलम्पियाड परीक्षा मे शामिल हो श्री प्रसाद ने बेहतर प्रदर्शन की शुभाकामनाएं भी दिखी जिला परियोजना समन्वयक के.के. डहरिया ने बताया कि कक्षा 2 से 5 तक के छात्रों के लिए प्रातः 11 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक अंग्रेजी ओलम्पियाड तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक हिन्दी, अंग्रेजी गणित , विज्ञान, एवं प्रश्नमंच का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होगा।