मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राय की पहल से बरगवां में कोविड-19 की हुई सघन जांच

0

 

अनूपपुर। जिले के सबसे बड़े पंचायतों में शुमार बरगवां अमलाई पंचायत के 20 वार्डों में भारी आक्रामक रूप के लिए कोरोना का कहर बरप रहा है। जिसके बारे में अमलाई की कोरोना वालिंटियर टीम द्वारा निरंतर जांच को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राय को आवेदन देते हुए क्षेत्र में सघन जांच की बात कहीं गई थी। जिस पर अमल करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राय द्वारा बी एम ओ डॉ वर्मा के मार्गदर्शन पर अमलाई क्षेत्र में तत्काल कार्यवाही करते हुए वार्ड क्रमांक 4 व 5 लेबर कॉलोनी में जांच दल को भेजकर 50 व्यक्तियों की जांच कराई गई। ज्ञात हो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र व निचले तबके के लोग जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचने में असमर्थता जता रहे थे।

इस बीच ग्राम पंचायत के उपसरपंच संतोष कुमार टंडन और समाजसेवी पत्रकार न्यामुद्दीन अली के पहल पर कोरोना वालिंटियर जनपद सदस्य पवन चीनी, संजय शुक्ला, मनीष चौहान, अंकित पांडे, संजय ओटवानी, राजन शर्मा, अरविंद साहनी आदि दर्जनों युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रूबरू कराया। रूबरू कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में। सावधान करते हुए कोरोना की जांच करवाई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भेजा जांच दल  

इस तरह से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। राय द्वारा गठित टीम में उमाकांत यादव ने 50 लोगों का टेस्ट किया। महामारी के समय इस प्रकार से जमीनी स्तर पर कार्य करवाए जाने को लेकर आम लोगों ने जिला मुख्यालय की सराहना की। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी राय द्वारा कहा गया कि अन्य बचे हुए लोगों को कीट भेजने का जल्द ही जांच करवाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed