अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़: 4 आरोपी गिरफ्तार, कटनी में माधवनगर, कुठला, स्लीमनाबाद व जिला मैहर में की थी चोरी

0

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़: 4 आरोपी गिरफ्तार, कटनी में माधवनगर, कुठला, स्लीमनाबाद व जिला मैहर में की थी चोरी

कटनी।। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सोने-चांदी के आभूषण और वारदात में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद की है। पुलिस के अनुसार, 31 जनवरी, 2जनवरी, 2 फरवरी को माधवनगर की शुभ सिटी, दद्दा धाम सहित अन्य जगहों में भी चोरों नें चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए चोरों के पास से लगभग साढे 03 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य नारायण सिंह पिता स्व० रामसकल सिंह 63 वर्ष निवासी दद्दाधाम चौकी झिंझरी थाना माधवनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 जनवरी 2025 को अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा घर का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गये है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार हरिलाल पाण्डे 49 वर्ष निवासी शुभ सिटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 31 जनवरी 2025 को अपने पुस्तैनी गाँव रीवा गया हुआ था जो 02 फरवरी 2025 को जब अपने घर शुभसिटी माधवनगर वापस आया तो उसके घर के मुख्य गेट व अंदर के ताला टुटा हुआ था सारा समान बिखरा पड़ा हुआ था आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिए है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संजय कुमार गौतम पिता ईश्वरी प्रसाद गौतम निवासी शुभसिटी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 31जनवरी 2025 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोडकर घर के अन्दर घुसकर सोना चांदी का जेवरात और नगदी चोरी कर ले गया है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रणव कुमार बैनर्जी के घर में भी जेवरात व नगदी चोरी होना बताये। तीनो लोगो के घर में एक ही रात में घर का ताला तोडकर घर के अन्दर घुसकर सामान चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध मामला पजीबद्ध कर अज्ञात चोरो की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को लगाया गया वरिष्ट अधिकारीगण के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं शहर के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये व भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से संदेहियों से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी खलीफा उर्फ ज्ञानचंद माझी , जितेन्द्र उर्फ पवनू मांझी , शिव कुमार मांझी , गुड्डू सनोडिया द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार कियापकड़े गये चोरो ने पूछताछ के दौरान कटनी व सीमावर्ती जिला मैहर में भी चोरी की घटनाओ को अंजाम देने की बात कबूली है। आरोपियों के जिला कटनी में माधवनगर, कुठला, स्लीमनाबाद व जिला मैहर में आपराधिक रिकार्ड मिले है जिनके और भी आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत व चौकी प्रभारी झिंझरी उनि प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा थाना माधवनगर अंतर्गत घटित बड़ी चोरी का पर्दाफास करने में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed