केवल यह नहीं कि बैठक हो गई, हम आयें और बात करके चले जायें, फिर अगली बैठक का इंतजार करें-प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा
मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्यक कर, वित्त योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का हुया कटनी आगमन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की ली परिचयात्मक बैठक!
केवल यह नहीं कि बैठक हो गई, हम आयें और बात करके चले जायें, फिर अगली बैठक का इंतजार करें-प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा
कटनी ()- काम को टालने की दृष्टि से ना करें। हमारा कर्तव्य है जिस विभाग में जिस जिम्मेदार पद पर हम बैठे हैं, उसकी जवाबदेही समझें। केवल यह नहीं कि बैठक हो गई, हम आयें और बात करके चले जायें, फिर अगली बैठक का इंतजार करें, यह नहीं होना चाहिये। सभी विभाग मुस्तैदी से काम करें। आपकी जो विभागीय पेन्डेन्सी है, उसका रिव्यू करते हुये उसे निराकृत करें। जिला अधिकारियों को यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वित्त, वाणिज्यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने दिये। श्री देवड़ा प्रभारी मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। जिसमें अधिकारियों को संबोधित करते हुये कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, प्रणय प्रभात पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, वन मण्डला अधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा उपस्थित थे।
कोविड अनुकूल व्यहार का सख्ती से हो पालन
बैठक में कोरोना संक्रमण काल में जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर जिला प्रशासन की पूरी टीम की प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने सराहना की। उन्होने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उन्होने संभावित तीसरी लहर पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होने कहा कि तीसरी लहर की संभावना ज्यादा है और सावधानी कम होती जा रही है। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन जिले में सख्ती से हो, यह सुनिश्चित करें। अनिवार्यतः लोग मास्क लगायें, दो गज दूरी का पालन करें। बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इसकी तैयारी भी अभी से सुनिश्चित करें।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान झोंकें शक्ति
आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में जिले में तेजी से काम हो, यह निर्देश भी बैठक में प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुये इस कार्य में जुटे हैं। हम भी अपना बेस्ट इस अभियान में दें। पूरी शक्ति झोंक कर जिले में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के लिये बेहतर कार्य किये जायें।
भोपाल स्तर पर लंबित प्रस्तावों की दें जानकारी
जिले के समस्त विभागों के ऐसे प्रस्ताव, जो भोपाल स्तर पर लंबित हैं, उनकी सूची विभागवार तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर को प्रभारी मंत्री ने दिये। उन्होने कहा कि आप सभी विभागों से एैसे लंबित कार्यों की सूची का संधारण कर मुझे भेजें। मैं समस्त विभागों से राजधानी स्तर पर समन्वय करके उनका फॉलोअप लूंगा।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर हो तेजी से काम
जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का फोल्डर भी तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने दिये। उन्होने कहा कि सभी विभाग, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर संवेदनशीलता के साथ तैयारी करें। हम इसका विस्तार से रिव्यू करेंगे और उन्हें पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जायेगा।
समय सीमा में कार्यवाही करें सुनिश्चित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगरीय क्षेत्र में बनाये गये आवासों का विषय भी बैठक में सामने आया। जिस पर अब तक पजेशन ना मिलने से हितग्राहियों के परेशान होने की बात सामने आई। इस पर आयुक्त नगर निगम को निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये।
स्थाई कार्ययोजना पर करें काम
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या के लिये स्थाई कार्ययोजना पर काम करने हेतु प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा गया। जिस पर यथोचित् कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने संबंधित अधिकारियों को दिये।
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना व अनुकंपा नियुक्ति योजना में ना हो विलंब
प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना और मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने निर्देशित किया कि इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाये। इसमें किसी भी तरह का विलंब ना हो, यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने दी संभावित तीसरी लहर से निपटने, की जा रही तैयारियों की जानकारी
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कोविड की संभावित तीसरी लहर और उससे निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के विषयों में प्रभारी मंत्री को बिन्दुवार पॉवर पॉईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाये जा रहे चिकित्सीय संसाधनों, कोविड की संक्षिप्त रिपोर्ट, टेस्टिंग रिपोर्ट, ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना, आईसीयू बैड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन, मानव संसाधान और कोविड वेक्सीनेशन के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
ग्रामीण विकास के कार्यों को बताया
ग्रामीण विकास की दिशा में जिले में किये जा रहे कार्यों एवं नवाचार के विषय में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा प्रेजेन्टेशन दिया गया। जिसमें मनरेगा, नदी पुर्नजीवन अभियान, नाला सुदृढ़ीकरण, तालाब निर्माण एवं सुधार कार्य, कंटूर ट्रेन्च निर्माण, स्वसहायता समूहों द्वारा विकसित की गई नर्सरी, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का लेटेस्ट डिजाईन से निर्माण, किचिन शेड विथ डाईनिंग हॉल निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी दी गई।